parbhu nana
1975 वर्ल्ड कप की वो टीम, जो उस टूर्नामेंट के बाद हमेशा के लिए गायब हो गई
अब तक 20 टीम क्रिकेट वर्ल्ड कप में खेली हैं- इनमें से 3 ने सिर्फ एक वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया। ये ईस्ट अफ्रीका, बरमूडा और नामीबिया हैं। इन 20 में से सिर्फ एक टीम ऐसी है जिसका आज कोई अस्तित्व नहीं और ये ईस्ट अफ़्रीका (East Africa Cricket Team) है। इस नाम का कोई देश नहीं, इस टीम का वर्ल्ड कप में खेलना, अपने आप में वर्ल्ड कप की सबसे चर्चित पहेली में से एक है। यहां तक कि वर्ल्ड कप जैसा टूर्नामेंट खेलने के बावजूद इनके बारे में, आज पूरी जानकारी तक नहीं है।
आम तौर पर लिखा जाता है कि ये क्रिकेट टीम 1975 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए बनाई- ये गलत है। केन्या, युगांडा, तंजानिया और जाम्बिया- इन 4 देश के क्रिकेटर मिलकर एक क्रिकेट टीम के तौर पर खेलते थे और इसका नाम था ईस्ट अफ़्रीका।1951 में अपना अलग बोर्ड बनाया, 1956 में पाकिस्तान और 1958 में दक्षिण अफ्रीका इलेवन के विरुद्ध खेले। इसी तरह और मैच भी खेले।1966 से 1989 तक आईसीसी के एसोसिएट सदस्य रहे- उसके बाद इनकी जगह ईस्ट एंड सेंट्रल अफ्रीका सदस्य बन गए।
Related Cricket News on parbhu nana
-
वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाले खिलाड़ियों में से इस समय जीवित- सबसे बड़ी उम्र का क्रिकेटर कौन?
जो वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप में खेले, इस समय जीवित हैं- उनमें से सबसे बड़ी उम्र का क्रिकेटर कौन है? इस सवाल का जवाब है भारतीय मूल के खब्बू स्पिनर प्रभु नाना (Parbhu Nana)। उनकी ...