rashid khan big six
Advertisement
VIDEO: राशिद खान ने बल्ले से काटा बवाल, गगनचुंबी छक्के से स्टेडियम की छत पर पहुंचाई बॉल
By
Shubham Yadav
June 25, 2024 • 13:06 PM View: 1254
अफगानिस्तान ने मंगलवार (25 जून) को सेंट विसेंट के अर्नोस वले ग्राउंड में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 राउंड के बेहद रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को 8 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर लिया है। वहीं, अफगानिस्तान की जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।
अफगानिस्तान की इस जीत में कई खिलाड़ियों की अहम भूमिका रही लेकिन अगर कप्तान राशिद खान ने बल्ले और गेंद से बहुमूल्य योगदान ना दिया होता तो शायद अफगानिस्तान की टीम कभी भी सेमीफाइनल में ना पहुंच पाती। राशिद खान ने इस मैच में गेंद से तो 4 विकेट लिए ही लेकिन उससे पहले उनकी टीम को उनके बल्ले से कुछ तेज़ रनों की दरकार थी और उन्होंने अपनी टीम के लिए आखिरी पलों में वो जरूरी रन बनाए।
Advertisement
Related Cricket News on rashid khan big six
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement