rusty theron
Advertisement
क्या हारिस रऊफ ने की बॉल टैम्परिंग ? अमेरिकन क्रिकेटर के बयान ने मचाया बवाल
By
Shubham Yadav
June 07, 2024 • 16:12 PM View: 831
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के 11वें मुकाबले में फैंस को एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला। अमेरिकन क्रिकेट टीम ने गुरुवार रात ग्रुप ए के मुकाबले में पाकिस्तान को चौंकाते हुए सुपर ओवर में मात दे दी। सुपर ओवर तक गए इस मैच में अमेरिकी टीम हावी रही लेकिन जब अमेरिका को 20वें ओवर में 15 रन की दरकार थी तब हारिस रऊफ के पास अपनी टीम को मैच जिताने का अच्छा मौका था लेकिन वो ये करने में असफल रहे।
आखिरी गेंद पर अमेरिका को पांच रन की दरकार थी लेकिन नीतिश कुमार ने हारिस को मिड ऑफ के ऊपर से चौका मारकर मैच को टाई करवा दिया। इस मैच के टाई होने के बाद तो हारिस की ट्रोलिंग हुई ही लेकिन मैच के बाद हारिस नई मुसीबत में फंसते दिखे। दरअसल, इस मैच के दौरान अनुभवी यूएसए क्रिकेटर रस्टी थेरॉन ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ पर गेंद से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है।
Advertisement
Related Cricket News on rusty theron
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement