Advertisement
Advertisement
Advertisement

shute banerjee

जब इंग्लैंड टूर पर भारत के नंबर 10 और 11 ने अपने 100 बनाए और रिकॉर्ड 249 रन पार्टनरशिप में जोड़े 
Image Source: Twitter

जब इंग्लैंड टूर पर भारत के नंबर 10 और 11 ने अपने 100 बनाए और रिकॉर्ड 249 रन पार्टनरशिप में जोड़े 

By Charanpal Singh Sobti March 10, 2024 • 18:01 PM View: 6504

रणजी ट्रॉफी के सीजन 2023-24 के जिस एक रिकॉर्ड को सबसे ज्यादा चर्चा मिली उसमें मुंबई के तनुश कोटियन और तुषार देशपांडे ने बड़ौदा के विरुद्ध क्वार्टर फाइनल में न सिर्फ एक ही पारी में अपने-अपने 100 का रिकॉर्ड बनाया- चंदू सरवटे (124*) और शूते बनर्जी (121) के बाद, एक ही पारी में नंबर 10 और नंबर 11 के फर्स्ट क्लास 100 का रिकॉर्ड दर्ज करने वाली सिर्फ दूसरी जोड़ी बने। इसी तरह आख़िरी विकेट के लिए पार्टनरशिप में 200+ रन भी जोड़े। ये कोई मामूली प्रदर्शन नहीं है। 

 

सब जानते हैं कि कोटियन-देशपांडे पार्टनरशिप, रिकॉर्ड बनाने की कोशिश ज्यादा थी जबकि सरवटे-बनर्जी पार्टनरशिप महत्व में इस से कहीं बेहतर थी। ये रिकॉर्ड बना 1946 में ओवल में इंडिया इलेवन-सरे मैच में और इस बार इसी पार्टनरशिप के अंदर झांकते हैं। 

Related Cricket News on shute banerjee

Advertisement
Advertisement