t20i retirement rumours
मिलर ने T20I से संन्यास लेने की खबरों पर तोड़ी अपनी चुप्पी, कह डाली ये बड़ी बात
भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराते हुए खिताब जीत लिया था। फाइनल में साउथ अफ्रीका की तरफ से जैसे ही आखिरी ओवर में डेविड मिलर David Miller) आउट हुए वैसे ही उनकी टीम की जीत की उम्मीदें भी खत्म हो गयी। इसके बाद सोशल मीडिया पर खबरें आने लगी कि फाइनल में मिली हार के बाद मिलर ने संन्यास ले लिया है। अब अपने इस संन्यास की खबर को मिलर ने अफवाह बताया है और कहा है कि वो इस फॉर्मेट में टीम को रिप्रेजेंट करते रहेंगे।
मिलर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर संन्यास की खबर को अफवाह बताते हुए लिखा कि, "कुछ रिपोर्टों के विपरीत, मैंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है। मैं प्रोटियाज के लिए खेलने के लिए उपलब्ध रहूंगा।" बेस्ट अभी आना बाकी है।" मिलर ने फाइनल में 17 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 21 रन बनाये थे। बाउंड्री के पास सूर्यकुमार यादव ने उनका अद्भुत कैच लपका था जिसने मैच को बदल कर रख दिया।