tanzim hasan shakib
Asia Cup 2023: गिल का शतक गया बेकार, बांग्लादेश ने भारत को रोमांचक मैच में 6 रन से दी मात
बांग्लादेश ने एशिया कप में सुपर 4 के छठे मैच में भारत को 6 रन से हरा दिया। भारत की तरफ से शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेली जो बेकार चली गयी। वहीं बांग्लादेश की तरफ से कप्तान शाकिब अल हसन और मुस्तफिजुर रहमान ने शानदार प्रदर्शन किया। जीत के साथ बांग्लादेश ने टूर्नामेंट से विदा ली। वहीं भारत रविवार को फाइनल में श्रीलंका से भिड़ेगा।
बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 265 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 80(85) रन कप्तान शाकिब अल हसन ने बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए। उनके अलावा तौहीद हृदोय ने 81 गेंद में 5 चौको और 2 छक्कों की मदद से 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों ने 101(115) रन की शतकीय साझेदारी निभाई। वहीं अंत में नसुम अहमद ने 44(45) और महेदी हसन ने 29(23)* रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट शार्दुल ठाकुर ने लिए। अनुभवी मोहम्मद शमी ने 2 विकेट चटकाए। एक-एक विकेट प्रसिद्ध कृष्णा, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को मिला।
Related Cricket News on tanzim hasan shakib
-
Asia Cup 2023: बांग्लादेश की एशिया कप के लिए टीम घोषित; तंज़ीद, शमीम पहली बार वनडे टीम में…
बांग्लादेश ने आगामी एशिया कप 2023 के लिए शनिवार को अपनी टीम की घोषणा कर दी, जिसमें अनकैप्ड ओपनर तंजीद तमीम और युवा बल्लेबाज शमीम पटोवारी को पहली बार वनडे टीम में शामिल किया गया ...