Advertisement
Advertisement

usama mir latest news

उसामा मीर ने गेंद से काटा बवाल, तोड़ा शाहिद अफरीदी का ऑलटाइम PSL रिकॉर्ड
Image Source: Google

उसामा मीर ने गेंद से काटा बवाल, तोड़ा शाहिद अफरीदी का ऑलटाइम PSL रिकॉर्ड

By Shubham Yadav February 28, 2024 • 12:16 PM View: 352

पाकिस्तान सुपर लीग 2024 के14वें मैच में मुल्तान सुल्तांस की टीम ने लाहौर कलंदर्स को 60 रनों से हराकर पॉइंट्स टेबल पर अपनी स्थिति और मज़बूत कर ली। इस मैच में मुल्तान की जीत में बल्लेबाजों के अलावा लेग स्पिनर उसामा मीर ने भी अहम भूमिका निभाई। उसामा मीर ने लाहौर के बल्लेबाजों को बिल्कुल भी टिकने नहीं दिया और एक के बाद एक 6 विकेट चटकाकर पीएसएल में नया कीर्तिमान बना दिया।

इस मैच में 6 विकेट लेकर मीर ने पाकिस्तान के ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी के सर्वकालिक रिकॉर्ड को तोड़ दिया। लेग स्पिनर उसामा अब पीएसएल के इतिहास में एक मैच में छह विकेट लेने वाले पहले स्पिनर बन गए हैं। उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवरों में 40 रन देकर 6 विकेट चटकाए, जोकि अब पीएसएल मैच में एक स्पिनर द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले ये रिकॉर्ड शाहिद अफरीदी के नाम पर दर्ज था जिन्होंने 2016 में खेले गए पीएसएल सीजन के दौरान एक मैच में 7 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे।

Related Cricket News on usama mir latest news