virat vs naveen six
Advertisement
WATCH: विराट ने नवीन उल हक को मारा ऐसा छक्का, फैंस को आ गई हारिस रउफ की याद
By
Shubham Yadav
April 03, 2024 • 13:10 PM View: 576
आईपीएल 2024 के 15वें मुकाबले में फैंस को विराट कोहली से काफी उम्मीदें थी लेकिन वो इस मैच में सिर्फ 22 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, उन्होंने इन 22 रनों में एक ऐसा छक्का भी लगाया जिसे देखकर फैंस को हारिस रउफ की याद आ गई। नवीन उल हक की गेंद पर लगाए गए इस छक्के ने फैंस को 2022 टी-20 वर्ल्ड कप में हारिस रऊफ के खिलाफ लगाए गए यादगार छक्के की याद दिला दी।
विराट के बल्ले से ये छक्का आरसीबी की पारी के चौथे ओवर में देखने को मिला जब नवीन उल हक ने कोहली को गुड लेंथ पर गेंद फेंकी। विराट ने इस गेंद पर कदम आगे बढ़ने से पहले थोड़ी सी जगह बनाई और सीधे गेंदबाज के ऊपर से शानदार छक्का जड़ दिया। ये शॉट इतना बेहतरीन था कि चिन्नास्वामी स्टेडियम में मौजूद फैंस भी खुशी से झूम उठे। इस छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और आप इसे नीचे देख सकते हैं।
Advertisement
Related Cricket News on virat vs naveen six
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement