Advertisement
Advertisement
Advertisement

2024

U-19 World Cup 2024: टीम इंडिया की जीत में चमके आदर्श- उदय और सौम्य, बांग्लादेश को 84 रन से दी मात
Image Source: Google
Advertisement

U-19 World Cup 2024: टीम इंडिया की जीत में चमके आदर्श- उदय और सौम्य, बांग्लादेश को 84 रन से दी मात

By Nitesh Pratap January 20, 2024 • 21:14 PM View: 604

आदर्श सिंह (Adarsh Singh), कप्तान उदय सहारण (Uday Saharan) के शानदार अर्धशतकों और सौम्य पांडे (Saumy Pandey) की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारतीय टीम ने आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 के अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 84 रन से हरा दिया। बांग्लादेश की तरफ से मोहम्मद शिहाब जेम्स ने भी अर्धशतकीय पारी खेली थी लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला पायी। ब्लोमफ़ोन्टेन के मैंगौंग ओवल में खेले गए इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चुना था।

भारत U19 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 251 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज आदर्श सिंह ने बनाये। उन्होंने 96 गेंद में 6 चौको की मदद से 76 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा कप्तान उदय सहारण ने 94 गेंद में 4 चौको की मदद से 64 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। आदर्श और सहारण ने 116 (144) रन की शतकीय साझेदारी निभाई। सचिन धस ने 20 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 26* रन बनाये। वहीं अरावेली अवनीश और प्रियांशु मोलिया ने क्रमशः 23(17), 23(42) रनों की पारियां खेली। बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट मारुफ मृधा ने अपनी झोली में डाले। महफुजुर रहमान रब्बी और चौधरी मोहम्मद रिजवान एक-एक विकेट लेने में सफल रहे। 

Advertisement

Related Cricket News on 2024