Ab de villiers
डी विलियर्स से जलते थे डु प्लेसिस, इस वजह से रिश्ते हो गए थे बहुत ज्यादा खराब
साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) और एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) ने लंबे टाइम तक साथ क्रिकेट खेला। फाफ डु प्लेसिस और और एबी डी विलियर्स के बीच की ऐसी कहानी जिससे बेहद कम लोग वाकिफ हैं उसका खुलासा हुआ है। फाफ डु प्लेसिस ने अपने नए किताब फाफ: थ्रो फायर (Faf: Through Fire) में एबी डी विलियर्स से जुड़े दिल के राज खोले हैं।
एबी डी विलियर्स से करते थे जलन महसूस: फाफ डु प्लेसिस ने इस बात को माना है कि वो एबी डी विलियर्स को लेकर असहज थे और उनसे काफी जलन महसूस करते थे। डु प्लेसिस ने इस बात का भी जिक्र किया जब उन्होंने इस बात को स्वीकार कर लिया कि वो एबी डी विलियर्स से जलते हैं तो उन्हें अच्छा महसूस होने लगा था।
Related Cricket News on Ab de villiers
फटाफट समाचार
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 5 days ago