IPL 2025: इन 4 खिलाड़ियों को RCB में देखना चाहते हैं एबी डी विलियर्स, एक ने IPL इतिहास में चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट
एबी डी विलियर्स ने अपनी पूर्व आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए उन चार खिलाड़ियों को चुना है जिन्हें वो आगामी सीजन में RCB के लिए खेलता देखना चाहते हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित किया जाएगा जिसके लिए दुनियाभर से कुल 1574 खिलाड़ियों (1,165 भारतीय और 409 विदेशी) ने अपना नाम भेजा है। इसी बीच साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ एबी डी विलियर्स ने अपनी पूर्व आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए उन चार खिलाड़ियों को चुना है जिन्हें वो आगामी सीजन में RCB के लिए खेलता देखना चाहते हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, एबी डी विलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें वो आरसीबी के लिए अपने पंसदीदा चार खिलाड़ी चुनते नज़र आए। यहां उन्होंने युजवेंद्र चहल, कगिसो रबाडा, भुवनेश्वर कुमार और रविचंद्रन अश्विन को अपनी प्राथमिकता के तौर पर चुना।
Trending
आपको बता दें कि युजवेंद्र चहल पहले भी आरसीबी का हिस्सा रह चुके हैं। इतना ही नहीं, वो आईपीएल इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज़ भी हैं। युजवेंद्र चहल के नाम 160 आईपीएल मैचों में 205 विकेट दर्ज हैं। इसके अलावा बात करें अगर भुवनेश्वर कुमार की तो वो आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में नंबर-4 पर मौजूद हैं और उन्होंने 176 मैचों में 181 विकेट चटकाए हैं। इस लिस्ट में रविचंद्रन अश्विन भी बहुत पीछे नहीं हैं और 212 मैचों में 180 विकेट के साथ छठे पायदान पर बने हुए हैं।
AB De Villiers' Top 4 priority for RCB. pic.twitter.com/7h7DTnhzqe
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 7, 2024
बात करें अगर कगिसो रबाडा की तो साउथ अफ्रीका के इस तेज गेंदबाज़ ने भी आईपीएल में खूब प्रभावित किया है। कगिसो रबाडा के नाम 80 आईपीएल मैचों में 117 विकेट दर्ज हैं। ऐसा करके वो आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में टॉप-20 गेंदबाज़ों में जगह बना चुके हैं। यही वजह है ये चारों ही खिलाड़ी एबी डी विलियर्स की पसंद बने हुए हैं और वो उन्हें आरसीबी के लिए खेलते देखना चाहते हैं।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
गौरतलब है कि आरसीबी ने आगामी सीजन से पहले बड़े बदलाव का मन बना लिया है। उन्होंने मेगा ऑक्शन से पहले सिर्फ तीन ही खिलाड़ी रिटेन किये हैं। उन्होंने विराट कोहली को 21 करोड़ रुपये, रजत पाटीदार को 11 करोड़ रुपये और यश दयाल को 5 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। ऐसे में अब वो मेगा ऑक्शन में पूरे 83 करोड़ के पर्स के साथ नज़र आने वाले हैं।