इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित किया जाएगा जिसके लिए दुनियाभर से कुल 1574 खिलाड़ियों (1,165 भारतीय और 409 विदेशी) ने अपना नाम भेजा है। इसी बीच साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ एबी डी विलियर्स ने अपनी पूर्व आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए उन चार खिलाड़ियों को चुना है जिन्हें वो आगामी सीजन में RCB के लिए खेलता देखना चाहते हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, एबी डी विलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें वो आरसीबी के लिए अपने पंसदीदा चार खिलाड़ी चुनते नज़र आए। यहां उन्होंने युजवेंद्र चहल, कगिसो रबाडा, भुवनेश्वर कुमार और रविचंद्रन अश्विन को अपनी प्राथमिकता के तौर पर चुना।
आपको बता दें कि युजवेंद्र चहल पहले भी आरसीबी का हिस्सा रह चुके हैं। इतना ही नहीं, वो आईपीएल इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज़ भी हैं। युजवेंद्र चहल के नाम 160 आईपीएल मैचों में 205 विकेट दर्ज हैं। इसके अलावा बात करें अगर भुवनेश्वर कुमार की तो वो आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में नंबर-4 पर मौजूद हैं और उन्होंने 176 मैचों में 181 विकेट चटकाए हैं। इस लिस्ट में रविचंद्रन अश्विन भी बहुत पीछे नहीं हैं और 212 मैचों में 180 विकेट के साथ छठे पायदान पर बने हुए हैं।
AB De Villiers' Top 4 priority for RCB. pic.twitter.com/7h7DTnhzqe
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 7, 2024