Anderson peters
नीरज चोपड़ा से गोल्ड छीनने वाला एंडरसन, बनना चाहता था फास्ट बॉलर
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के जैवलिन थ्रो फाइनल में नीरज चोपड़ा गोल्ड जीतने से चूक गए और उन्हें सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा। हालांकि, भारतीय फैंस के लिए ये सिल्वर भी किसी गोल्ड से कम नहीं है और पूरे भारत में नीरज के सिल्वर मेडल जीतने पर जमकर जश्न मनाया जा रहा है। लेकिन यहां पर ये जानना भी जरूरी हो जाता है कि नीरज से जिस खिलाड़ी ने गोल्ड मेडल छीना आखिरकार वो है कौन?
नीरज और करोड़ों हिंदुस्तानियों का दिल तोड़ने वाला और कोई नहीं ग्रेनेडा का एंडरसन पीटर्स है जिसने 3 बार भाला 90 मीटर से ऊपर फेंककर ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा के गोल्ड जीतने के सपने को तोड़ दिया। हालांकि, भारतीयों के लिए गर्व की बात ये है कि नीरज वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष एथलीट हैं और वो ऐसे ही किसी चिंटू से नहीं हारे बल्कि अपने खेल के चैंपियन एंडरसन से हारे हैं।