Devdutt padikkal news
देवदत्त पडिक्कल ने खटखटाया वनडे टीम का दरवाजा, NZ सीरीज से पहले ठोके 4 मैचों में 3 शतक
कर्नाटक के बाएं हाथ के बल्लेबाज़ देवदत्त पडिक्कल विजय हज़ारे ट्रॉफी में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और लगातार रन बनाकर उन्होंने एक बार फिर राष्ट्रीय चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। 25 वर्षीय इस बल्लेबाज़ ने पुडुचेरी के खिलाफ अहमदाबाद के ADSA रेलवे क्रिकेट ग्राउंड पर बेहतरीन शतक जड़ा और अपनी टीम को मज़बूत शुरुआत दिलाई। उनकी ये पारी बिल्कुल सही समय पर आई है क्योंकि कुछ ही दिनों में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन होना है।
पुडुचेरी के खिलाफ मुकाबले में कर्नाटक ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और पडिक्कल ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया। उन्होंने 116 गेंदों में 113 रन बनाए और अपनी पारी में धैर्य, संतुलन और साफ शॉट्स का शानदार प्रदर्शन किया। इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 4 छक्के लगाए। पडिक्कल ने जोखिम भरे शॉट खेलने के बजाय स्थिति के अनुसार बल्लेबाज़ी की और टीम को मजबूत आधार दिया।
Related Cricket News on Devdutt padikkal news
Cricket Special Today
-
- 13 Jan 2026 04:56