Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Diego maradona

Virat Kohli
Virat Kohli

लोग उन्हें देखकर मंत्रमुग्ध हो जाते थे और उनका जाना बेहद दुखदायक है, कोहली महान फुटबॉलर माराडोना के निधन पर हुए भावुक

By IANS News November 26, 2020 • 22:42 PM View: 681

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने महान फुटबालर डिएगो माराडोना को श्रद्धांजलि देते हुए गुरुवार को कहा कि हमने एक जीनियस खो दिया है, जिन्होंने लोगों की जिंदगी को प्रभावित किया और अब हम उन्हें मिस करेंगे। माराडोना का बुधवार को 60 साल की उम्र में निधन हो गया।

कोहली की कप्तानी में भारत शुक्रवार से आस्ट्रेलिया के साथ तीन वनडे खेलेगा।

कोहली ने पहले वनडे की पूर्वसंध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, " यह खेलों के लिए बेहद दुखद है। यह फुटबाल के लिए बेहद दुखद दिन है, क्योंकि हमने एक जीनियस गंवा दिया है। हमने ऐसे व्यक्ति को गंवा दिया जिन्होंने कई पीढ़ियों के लोगों को प्रेरित किया है और ये लोग सिर्फ खेल से नहीं जुड़े थे। उन्होंने लोगों के जीवन को भी प्रभावित किया।"

उन्होंने कहा, " लोग उन्हें खेलते हुए देखकर मंत्रमुग्ध हो जाते थे और ऐसा कुछ ही लोगों को देखकर होता है और वे उनमें से एक थे। उन्होंने जो किया वह कोई जीनियस ही कर सकता है और इस कमी की भरपाई नहीं की जा सकती। फुटबॉल के कुछ महान खिलाड़ी पहले ही यह कह चुके हैं और मैं इससे पूरी तरह सहमत हूं।"

Related Cricket News on Diego maradona