Diego Maradona and Sourav Ganguly (Diego Maradona and Sourav Ganguly)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने महान फुटबालर डिएगो माराडोना के निधन पर शोक जताते हुए कहा है कि उनका हीरो अब इस दुनिया में नहीं रहा। गांगुली ने ट्वीट करते हुए माराडोना को याद किया और लिखा, "मेरा हीरो नहीं रहा। मेरा मैड जीनियस अब जीवन मरण के चक्र से मुक्त हुआ। मैं तो सिर्फ तुम्हारे सिए फुटबाल देखा करता था।"
अपने ट्वीट के साथ गांगुली ने एक फोटो साझा किया है जिसमें वह माराडोना के साथ दिखाई दे रहे हैं। माराडोना फुटबाल क्रेजी कोलकाता का कई बार दौरा कर चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि महान फुटबॉल खिलाड़ी माराडोना का 60 साल की उम्र में बुधवार को निधन हो गया।