Dilip sardesai
Cricket Tales - बॉक्सिंग रिंग से आया था दिलीप सरदेसाई में वेस्टइंडीज में टेस्ट सीरीज में रन बनाने का विश्वास
Cricket Tales - बीसीसीआई द्वारा आयोजित, सालाना दिलीप सरदेसाई मेमोरियल लेक्चर की कोविड के बाद वापसी हो रही है- एक नई शुरुआत के साथ। पहली बार कोई महिला क्रिकेटर ये लेक्चर देंगी- 27 दिसंबर को क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया में और ये सम्मान मिल रहा है झूलन गोस्वामी को। सुनील गावस्कर, कपिल देव और बिशन सिंह बेदी जैसे दिग्गज ये लेक्चर दे चुके हैं।
कोई ख़ास बात होगी तभी तो बोर्ड ने दिलीप सरदेसाई के सम्मान में इस लेक्चर की शुरुआत की। सरदेसाई,1960 और 1970 के दशक में मुंबई की बल्लेबाजी के मजबूत आधार में से एक थे। टेस्ट रिकॉर्ड- 30 मैचों में 39.23 औसत से 2001 रन, 5 शतक- आज ये साधारण रिकॉर्ड लग सकता है लेकिन हेलमेट युग से पहले ये रन कम नहीं थे। 1962 के वेस्टइंडीज टूर में वे उन क्रिकेटरों में से एक थे जिन्होंने हिम्मत से वेस्टइंडीज के पेस अटेक का सामना किया। 1970 आते-आते कई छोटे स्कोर उन्हें टीम से बाहर करने की वजह बन गए थे।
Related Cricket News on Dilip sardesai
-
'बॉम्बे नहीं हारी एक भी मैच', दिलीप सरदेसाई के रिकॉर्ड, रोचक तथ्य और अन्य दिलचस्प जानकारी
भारत के पूर्व क्रिकेटर दिलीप सरदेसाई का जन्म 8 अगस्त साल 1940 को हुआ। वो भारतीय क्रिकेट इतिहास के कलात्मक बल्लेबाजों में से एक थे और उन्होंने साल 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बड़ी जीत ...