'बॉम्बे नहीं हारी एक भी मैच', दिलीप सरदेसाई के रिकॉर्ड, रोचक तथ्य और अन्य दिलचस्प जानकारी
भारत के पूर्व क्रिकेटर दिलीप सरदेसाई का जन्म 8 अगस्त साल 1940 को हुआ। वो भारतीय क्रिकेट इतिहास के कलात्मक बल्लेबाजों में से एक थे और उन्होंने साल 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बड़ी जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
भारत के पूर्व क्रिकेटर दिलीप सरदेसाई का जन्म 8 अगस्त साल 1940 को हुआ। वो भारतीय क्रिकेट इतिहास के कलात्मक बल्लेबाजों में से एक थे और उन्होंने साल 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बड़ी जीत में अहम भूमिका निभाई थी। वो महज 66 साल के थे जब वह शरीर के कई अंग फेल हो जाने के कारण उनकी मृत्यु हो गई।
एक नजर डालते हैं दिलीप सरदेसाई के करियर रिकॉर्ड और उनके जीवन से जुड़े कुछ और तथ्य के बारे में।
Trending
1) दिलीप सरदेसाई गोवा के पहले और एकमात्र क्रिकेटर हैं जिन्होंने भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है।
2) सरदेसाई का जन्म मार गांव में हुआ है। तब वो आजादी से पहले पुर्तगाल के अधीन था लेकिन अब वो गोवा का हिस्सा है। उन्होंने न्यू एरा हाई स्कूल से पढ़ाई की है। उनका परिवार साल 1957 में बॉम्बे आया जब सरदेसाई 17 साल के थे। वहां उन्होंने विल्सन कॉलेज से पढ़ाई की।
3) सरदेसाई यूनीवर्सिटी क्रिकेट खेला करते थे। तब उन्होंने यूनिवर्सिटी की टीम के लिए उन्होंने ट्रायल दिए जो साल 1960-61 में एक पाकिस्तानी टीम जो भारत का दौरा कर रही थी उनके खिलाफ खेलने वाली थी। उन्होंने चयन समिति के चेयरमैन लाला अमरनाथ को इंप्रेस किया और पाकिस्तान के खिलाफ अपना फर्स्ट-क्लास डेब्यू किया।
4) दिलीप सरदेसाई ने साल 1970-71 के वेस्टइंडीज दौरे पर 212 रनों की पारी खेलते हुए भारत की ओर से विदेश में दोहरा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने। इसी सीरीज में उन्होंने आगे के मैच में 150 रनों की पारी खेली और भारत की ओर से विदेशी धरती पर दो बार 150 का आंकड़ा पार करने वाले पहले बल्लेबाज बने।
5) साल 1971 में वेस्टइंडीज के दौरे पर जाने पर सरदेसाई से कहा गया कि अगर उनके पास कुछ है तो वो जमा कर दे। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, मैं यहां रन बनाकर आया हूं और मैं यहां से कुछ और बनाकर जाउंगा। उन्होंने उस सीरीज में 642 रन बनाए जिसमें एक दोहरा शतक और दो शतक शामिल थे।
6) दिलीप सरदेसाई ने बॉम्बे की टीम के लिए रणजी ट्रॉफी में 3599 रन बनाए है। 61 मैचों में उन्होंने बॉम्बे टीम को अपनी सेवा दी और इस दौरान उन्हें एक भी मैच में हार का सामना नहीं करना पड़ा।
7) साल 2009 में गोवा सरकार ने दिलीप सरदेशाई को 'स्पोर्ट्स एक्सीलेंस अवार्ड' मिला। उन्हें यह भेंट नेशनल स्पोर्ट्स डे के मौके पर 29 अगस्त को दिया गया।
8) सोपनदेव यशवंतराव सरदेसाई जो कि दिलीप के चचेरे भाई थे उन्होंने राजपुताना और राजस्थान के लिए 7 फर्स्ट-क्लास मैच खेले। इसके अलावा उनके बेटे राजदीप सरदेसाई जो की एक प्रसिद्ध पत्रकार है, उन्होंने भी 7 फर्स्ट-क्लास मैच खेले हैं।
9) मिलिंद देवड़ा जो कि साउथ मुंबई के एक नेता है उन्होंने कोलाबा के करीब दिलीप सरदेसाई के नाम पर एक चौराहे का नाम रखा है।
10) दिलीप सरदेसाई ने भारत के लिए 30 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने कुल 2001 रन बनाए। 179 फर्स्ट-क्लास मैच में उन्होंने 10230 रन बनाए हैं जिसमें उनके नाम 25 शतक दर्ज है।