Advertisement
Advertisement

England cricket team

बेन स्टोक्स ने तूफानी शतक ठोककर रचा इतिहास, 132 साल में पहली बार हुआ ऐसा कारनामा 
Image Source: Twitter

VIDEO: बेन स्टोक्स ने तूफानी शतक ठोककर रचा इतिहास, 132 साल में पहली बार हुआ ऐसा कारनामा 

By IANS News May 07, 2022 • 14:42 PM View: 759

इंग्लैंड के नए टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने काउंटी चैंपियनशिप मैच के दूसरे दिन डरहम के लिए रिकॉर्ड तोड़ शतक बनाया, जिसमें ऑलराउंडर ने 17 छक्के लगाए। स्टोक्स की विस्फोटक बल्लेबाजी के कारण डरहम ने 580/6 पर अपनी पारी घोषित की, जिसमें स्टोक्स ने 88 गेंद में 161 रन का योगदान दिया। जवाब में, वोस्टरशायर 169 रनों पर छह विकेट खो चुका है।

ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू साइमंड्स (1995) और इंग्लैंड के ग्राहम नेपियर (2011) द्वारा क्रमश: ग्लॉस्टरशायर और एसेक्स के लिए हासिल किए गए 16 छक्कों को पीछे छोड़ते हुए स्टोक्स ने एक पारी में 17 छक्कों का रिकॉर्ड बनाया। साल 1890 में शुरू कुए काउंटी क्रिकेट में पहली बार किसी खिलाड़ी ने एक पारी में 17 छक्के जड़े हैं। 

Related Cricket News on England cricket team