France cricket
Advertisement
France Cricket पर लगे धोखाधड़ी के आरोप, अब ICC कर रहा है जांच
By
Nishant Rawat
November 10, 2023 • 11:11 AM View: 630
आईसीसी के एक एसोसिएट मेंबर फ्रांस क्रिकेट (France Cricket) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, फ्रांस क्रिकेट पर धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं। फ्रांस क्रिकेट पर यह आरोप लगे हैं कि वह आईसीसी को मैचों से जुड़ी गलत रिपोर्ट देता है। आपको बता दें कि अब इस मामले की जांच खुद आईसीसी कर रही है। वहीं फ्रांस मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार आईसीसी ने यह कहा है कि वह इस पर नजर रखे हुए हैं।
फ्रांस24 ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि 'जहां महिलाओं का मुकाबला होना था, वहां अंडर19 मैंस का सेमीफाइनल खेला जा रहा था और लगभग दोपहर 3.30 बजे जब यह मैच खत्म हुआ दोनों ही टीमें वहां से चली गईं। वहां महिलाओं का सेकेंड डिवीजन मैच नहीं हुआ। लेकिन तीन दिन बाद फ्रांस महिलाओं के मैच का रिजल्ट वेबसाइट पर डाल दिया गया था।'
TAGS
France Cricket
Advertisement
Related Cricket News on France cricket
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement