How mumbai
मुश्ताक अली टी-20: मुंबई नेेे विदर्भ को छह विकेट से पराजित किया, जय बिस्ता की 73 रनों की नाबाद पारी
11 मार्च। सलामी बल्लेबाज जय बिस्ता की 73 रनों की नाबाद पारी के दम पर मुंबई ने सोमवार को यहां सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में सुपर लीग चरण के ग्रुप-बी के मैच में विदर्भ को छह विकेट से पराजित किया।
रणजी ट्रॉफी की मौजूदा चैम्पियन विदर्भ ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए। मुंबई ने जीत के लिए मिले लक्ष्य को 15.4 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।
विदर्भ की शुरुआत कुछ खास अच्छी नहीं रही और 26 के कुल योग पर टीम ने अथर्वा ताइदे (4) के रूप में अपना पहला विकेट खोया। जीतेश शर्मा भी 20 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए और इसके बाद टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट खोए।
रुशभ राठौड़ और उमेश यादव ने 26-26 रनों की पारी जरूर खेली लेकिन वे टीम को बड़े स्कोर तक नहीं पहुंचा पाए। कप्तान गनेश सतीश ने 24 रन जड़े।
तुषार देशपांडे ने तीन और शार्दुल ठाकुर ने मुंबई की ओर से दो विकेट लिए। अन्य तीन गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई ने तेज शुरुआत की। बिस्ता एवं सिद्देश लाड ने पहले विकेट के लिए 4.2 ओवर में ही 39 रन जोड़ दिए। लाड नौ रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद, कप्तान श्रेयस अय्यर ने 28 और सूर्यकुमार यादव ने 25 रनों का योगदान दिया। दोनों के पवेलियन लौटने के बाद भी बिस्ता ने एक छोर संभाले रखा और टीम को जीत दिलाकार नाबाद वापस लौटे। विदर्भ की ओर से रवि जनगिद और अक्षय वाकहारे ने दो-दो विकेट लिए।
Related Cricket News on How mumbai
-
IPL 2019: मुंबई इंडियंस की टीम फिर से खिताब जीतने की करेगी कोशिश ( टीम प्रोफाइल)
11 मार्च। तीन बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियस लीग के इतिहास की दूसरी सबसे सफल टीम मानी जाती है। इस टीम की खासियत है कि यह खराब शुरुआत के ...
-
दखिए कैसे रोहित शर्मा ने अपने दोस्त युवराज सिंह का मुंबई इंडियंस में किया स्वागत
20 दिसंबर। आईपीएल 2019 के ऑक्शन में युवराज सिंह को मुंबई इंडियंस की टीम ने 1 करोड़ रूपये में खरीदकर क्रिकेट फैन्स का दिल जीत लिया। युवराज सिंह भी मुंबई इंडियंस में शामिल होकर काफी खुश ...
-
आईपीएल ऑक्शन में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इन खिलाड़ियों पर लगाएगी सबसे बड़ी बोली
18 दिसंबर। आईपीएल ऑक्शन 2019 का आगाज जयपुर में कुछ ही समय में होने वाला है। सभी फ्रेंचाइजी अपनी रणनीति को लेकर ऑक्शन हॉल में पहुंच रही है। PL 2019 Auction: इन 9 खिलाड़ियों का बेस ...
Cricket Special Today
-
- 13 Jan 2026 04:56