James bazley
VIDEO: 'चमत्कार' करने के चक्कर में चारों खाने चित्त हुए एलेक्स हेल्स, खेला क्रिकेट इतिहास का सबसे खराब शॉट
Alex Hales Wicket: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ एलेक्स हेल्स (Alex Hales) ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग (Big Bash League) खेल रहे हैं। इस टूर्नामेंट का 19वां मुकाबला सिडनी थंडर (Sydney Thunder) और ब्रिसबेन हीट (Brisbane Heat) के बीच खेला गया था जिसमें हेल्स महज़ 9 रन बनाकर आउट हो गए थे। हेल्स कैच आउट हुए थे, लेकिन जिस तरह से उन्होंने अपना विकेट गंवाया उसे देखकर कोई भी शख्स यही कहेगा कि यहां एलेक्स का विकेट किसी गेंदबाज़ ने नहीं लिया, बल्कि उन्होंने खुद ही अपना विकेट फेंका है। मानो हेल्स ने अपने पैर पर कुल्हाड़ी नहीं, बल्कि अपना पैर ही कुल्हाड़ी पर मार लिया हो।
यह घटना सिडनी की पारी के 5वें ओवर में घटी। ब्रिसबेन के तेज गेंदबाज़ जेम्स बैजली (James Bazley) ने हेल्स को बाउंसर से सरप्राइज करने का प्लान बनाया था। ओवर की पांचवीं गेंद उन्होंने बाउंसर फेंका। यहां हेल्स फंस गए। दरअसल, इंग्लिश बैटर बेहद आसानी से गेंद को छोड़ सकता था, लेकिन हेल्स ने रचनात्मकता दिखाते हुए गेंद को अपने बैट से मार दिया। इसके बाद यह गेंद सीधा फील्डर मैट रेंशॉ के हाथों मैं पहुंच गई और यह पूरी घटना देखकर हेल्स के चेहरे का रंग पूरी तरह बदल गया। मानों हेल्स को यकीन नहीं हो रहा था कि वह इस तरह से आउट हो सकते हैं।
Related Cricket News on James bazley
Cricket Special Today
-
- 04 Dec 2025 09:06
-
- 03 Dec 2025 03:41
-
- 03 Dec 2025 10:18