Advertisement
Advertisement
Advertisement

Lucknow super

Cricket Image for आवेश ने स्पीड से किया मोइन को बीट, सिक्स मारने के चक्क में हो गए बोल्ड, देखें VIDE
Avesh khan bowled Moeen Ali in LSG vs CSK Match

आवेश ने स्पीड से किया मोइन को बीट, सिक्स मारने के चक्कर में हो गए बोल्ड, देखें VIDEO

By Nishant Rawat April 01, 2022 • 06:13 AM View: 1553

IPL सीज़न 15 में गुरुवार को Chennai Super Kings और Lucknow Super Giants की टीम आमने-सामने हैं। बेब्रोन स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में लखनऊ के कप्तान KL Rahul ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था, जिसके बाद चेन्नई की टीम ने अपनी हाफ इनिंग तक 106 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए थे। इस दौरान टीम के स्टार गेंदबाज़ Avesh Khan की भी काफी पिटाई हुई, लेकिन तीसरे ओवर में उन्होंने गज़ब की वापसी की जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। 

इस मैच में सीएसके के लिए ओपनिंग करने आए रॉबिन उथप्पा ने मैदान पर आते ही लखनऊ के खेमे में तबाही मचा दी। उथप्पा ने आउट होने से पहले 27 बॉल पर 50 रन बनाए, जिसके बाद मोइन अली ने भी ऐसा ही किया। सीज़न का पहला मैच खेल रहे मोइन ने 22 बॉल पर 35 रन ठोके। लेकिन इसके बाद आवेश खान ने अपनी स्पीड का जलवा दिखाते हुए मोइन अली को बोल्ड किया और पवेलियन का रास्ता दिखाया। जिसके दौरान इस यंग गेंदबाज़ का गज़ब का अग्रेशन भी देखने को मिला।

Related Cricket News on Lucknow super

Advertisement
Advertisement