Mitchell owen 103 meters six
Mitchell Owen का बल्ला बना गदा, BBL में ठोक दिया 103 मीटर का मॉन्स्टर छक्का; देखें VIDEO
Mitchell Owen 103 Meters Six: होबार्ट हरिकेंस (Hobart Hurricanes) के सलामी बल्लेबाज़ मिशेल ओवेन (Mitchell Owen) ने शनिवार, 03 जनवरी को बिग बैश लीग 2025-26 (BBL 2025-26) के 21वें मुकाबले में सिडनी थंडर (Sydney Thunder) के खिलाफ महज़ 18 गेंदों पर 45 रनों की तूफानी पारी खेली। गौरतलब है कि इसी बीच उन्होंने एक 103 मीटर का मॉन्स्टर छक्का भी जड़ा जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना होबार्ट हरिकेंस की इनिंग के आठवें ओवर में घटी। सिडनी थंडर के लिए ये ओवर तेज गेंदबाज़ नाथन मैकएंड्यू करने आए थे जिन्होंने अपनी पांचवीं गेंद ऑफ साइड में काफी धीमी रफ्तार से डिलीवर की। मिशेल ओवेन ऐसी किसी भी गेंद के लिए पूरी तरह तैयार थे, जिसे साबित करते हुए उन्होंने अपनी भुजाओं की पूरी ताकत से डीप मिड विकेट की तरफ 103 मीटर का भयंकर छक्का मारा।
Related Cricket News on Mitchell owen 103 meters six
Cricket Special Today
-
- 03 Jan 2026 09:32