Advertisement
Advertisement

Nz vs sl 1st t20i

Cricket Image for दर्द से टूटे क्विंटन डी कॉक, 149.1 kph की स्पीड से गेंद लगी उंगली पर; देखें VIDEO
Quinton De Kock

दर्द से टूटे क्विंटन डी कॉक, 149.1 kph की स्पीड से गेंद लगी उंगली पर; देखें VIDEO

By Nishant Rawat October 02, 2022 • 11:23 AM View: 1256

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में मेज़बान भारत ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से धूल चटाई है। इस मुकाबले के दौरान एक दर्दनाक घटना भी घटी। दरअसल, साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक विकेटकीपिंग करते समय घायल हो गए थे। एनरिक नॉर्खिया के ओवर की एक गेंद विकेटकीपर की उंगली पर लगी थी जिसके बाद वह दर्द में नज़र आए।

149.1 kph की स्पीड से लगी गेंद : यह घटना भारतीय पारी के 10वें ओवर की है। नॉर्खिया ओवर करने आए थे। इस ओवर की दूसरी गेंद उन्होंने लेग साइड की तरफ वाइड फेंकी। क्विंटन ने बॉल को रोकने के लिए अपनी बाए तरफ डाइव मारी। इस दौरान वह गेंद को पकड़ नहीं सके और यह गेंद सीधा उनकी उंगली पर जा लगी। डी कॉक काफी दर्द में दिखे जिसके बाद तुरंत फिजियो विकेटकीपर को देखने को लिए मैदान के अंदर आ गए। यह गेंद नॉर्खिया ने 149.2 kph की स्पीड से डिलीवर की थी।

Related Cricket News on Nz vs sl 1st t20i