बुधवार, 3 दिसंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज़ के लिए भारत की टीम का ऐलान किया गया, लेकिन इस बार रिंकू सिंह का नाम टीम से गायब था। रिंकू को टीम से बाहर किए जाने पर कई क्रिकेट पंडितों और फैंस ने हैरानी जताई, क्योंकि उन्हें एशिया कप और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पांच मैचों की सीरीज़ में ज्यादा मौके नहीं मिले थे।
हालांकि, टीम से बाहर होने के बाद रिंकू ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान अपनी फिनिशिंग स्किल्स से सबको प्रभावित किया। रिंकू ने चंडीगढ़ के खिलाफ सिर्फ 10 गेंदों में 240 के स्ट्राइक रेट से 24 रन बनाए, जिससे उनकी टीम ने 20 ओवर में 212 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रिंकू ने दो छक्के और उतने ही चौके लगाए।