Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Pakistan cricket team

Cricket Image for 'पाकिस्तान में लोग कामयाबी को बर्दाश्त नहीं करते' , अहमद शहज़ाद ने लगाए वकार यूनिस
Image Source: Google

'पाकिस्तान में लोग कामयाबी को बर्दाश्त नहीं करते' , अहमद शहज़ाद ने लगाए वकार यूनिस पर संगीन आरोप

By Shubham Yadav June 24, 2022 • 13:57 PM View: 1353

बाबर आज़म की कप्तानी में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम लगातार नई ऊंचाईंयों को छू रही है लेकिन एक समय ऐसा भी था जब बाबर आज़म की ही तरह अहमद शहज़ाद भी पाकिस्तान का भविष्य बनते हुए दिख रहे थे लेकिन कुछ ऐसा हुआ कि उनका करियर एकदम से ढलान पर आ गया। इस सलामी बल्लेबाज ने आखिरी बार 2019 में पाकिस्तान के लिए खेला था और तब से खराब फॉर्म और चोटों के कारण बाहर हैं।

शहजाद ने हाल ही में एक इंटरव्यू में 2016 में टेस्ट और वनडे टीम से बाहर किए जाने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। शहज़ाद ने पूर्व मुख्य कोच वकार यूनिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्हें अपना पक्ष रखने का मौका नहीं दिया गया। कथित तौर पर, वकार ने 2016 में एक रिपोर्ट प्रस्तुत की थी जिसमें टिप्पणी की गई कि उमर अकमल और अहमद शहजाद को घरेलू सर्किट में खेलना चाहिए तभी वो टीम में वापस आ सकेंगे। अब शहज़ाद ने अपनी कहानी बयां करने की कोशिश की है।

Related Cricket News on Pakistan cricket team