Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Scott boland

WTC Final: शुभमन गिल आउट या नॉट आउट? कैमरून ग्रीन के कैच पर मचा बवाल
Image Source: Google

WTC Final: शुभमन गिल आउट या नॉट आउट? कैमरून ग्रीन के कैच पर मचा बवाल

By Nitesh Pratap June 10, 2023 • 20:15 PM View: 1120

लंदन के ओवल में शनिवार को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल की दूसरी पारी में भारत के बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) का आउट होना विवादस्पद रहा। गली में खड़े कैमरून ग्रीन (Cameron Green) ने अपने राइट में एक हाथ से शानदार कैच लपका लेकिन ऐसा लग रहा था कि गेंद साफ़ जमीन पर लग रही थी। इसके बाद थर्ड अंपायर ने भी इस कैच को वैध करार दिया और गिल की पारी का अंत हो गया। हालांकि थर्ड अंपायर थोड़ा समय ले सकते थे। फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स का कहना था कि ग्रीन ने कैच लेते समय गेंद को जमीन पर लगा दिया था। भारत इस मैच में 444 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहा है। 

पारी का आठवां ओवर करने आये स्कॉट बोलैंड ने आठवें ओवर की पहली गेंद ऑफ स्टंप के पास गुड लेंथ पर डाली और गिल गेंद को डिफेंड करने के लिए आगे आये। हालांकि गेंद थोड़ा सा उछाल लेते हुए बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए गली में खड़े ग्रीन के पास गयी। वहीं ग्रीन ने अपने राइट साइड कि और एक हाथ से शानदार कैच लपका। 

Related Cricket News on Scott boland