Tnca
टेस्ट टीम में वापसी की उम्मीद लगाए ये दो स्टार भारतीय बल्लेबाज इस डोमेस्टिक टूर्नामेंट में हुए फेल
बुची बाबू इंविटेशनल टूर्नामेंट में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन का हिस्सा हैं। हालांकि वो दूसरे राउंड में तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाफ सस्ते में आउट हो गए है। ऐसे में भारत की टेस्ट टीम में वापसी की उम्मीद लगाए बैठे इन बल्लेबाजों को झटका लगा है। यह मैच श्री रामकृष्ण कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है।
श्रेयस अय्यर ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये लेकिन बाएं हाथ के स्पिनर आर साई किशोर ने उन्हें सिर्फ दो रन के स्कोर पर आउट कर दिया। सूर्यकुमार यादव अच्छी लय में दिखाई दे रहे थे लेकिन अपनी पारी को ज्यादा लंबा नहीं खींच सके। वो 38 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाकर अजित राम की गेंद पर आउट हो गए।
Related Cricket News on Tnca
-
तमिलनाडु के क्रिकेटर ने मृत पिता को दिया ट्रिब्यूट, ग्राउंड पर वापसी कर खोला विकेटो का पंजा
तमिलनाडु के 25 साल के क्रिकेटर एल. सत्यानारायण ने अपने पिता को गंवाने के बाद मैदान पर शानदार वापसी करते हुए 5 विकेट हासिल किए और इस तरह अपने पिता को शानदार ट्रिब्यूट दिया। ...