Advertisement

वन डे सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले टॉप 5 भारतीय कप्तान

इंग्लैंड के खिलाफ पुणे वन डे में विराट कोहली ने विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए बेहतरीन शतकीय पारी खेली। कोहली ने 105 गेंदों में 8 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 122 रन बनाए। इसके साथ ही उन्होंने

Advertisement
वन डे कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले टॉप 5 भारतीय खिलाड़ी
वन डे कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले टॉप 5 भारतीय खिलाड़ी ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 18, 2017 • 04:43 PM

इंग्लैंड के खिलाफ पुणे वन डे में विराट कोहली ने विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए बेहतरीन शतकीय पारी खेली। कोहली ने 105 गेंदों में 8 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 122 रन बनाए। इसके साथ ही उन्होंने कप्तान के तौर पर शतक बनाने के मामले में पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ दिया। आइए आपको बताते हैं भारतीय कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों के बारे में।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 18, 2017 • 04:43 PM

मोहम्मद अजहरुद्दीन (4 शतक): मैच फिक्सिंग के मामले में फंसकर अजहरुद्दीन का इंटरनेशनल करियर खत्म हुआ, लेकिन इससे पहले उन्होंने कप्तान के तौर पर कई कीर्तिमान बनाए।  अजहरुद्दीन ने 47 टेस्ट और 174 वन डे मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की, जिसमें से 90 वन डे में टीम को जीत मिली।

Trending

कप्तान के तौर पर अजहर ने 5000 से ज्यादा वन डे रन बनाए। धोनी के बाद कप्तान के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले वह दूसरे खिलाड़ी हैं। उन्होंने करीब 40 की औसस से रन बनाए जिसमें 4 शतक भी शामिल हैं। कप्तान के तौर पर वन डे में उनका सर्वाधिक स्कोर 153 रन था। इन चार शतकों में से उन्होंने 2 पाकिस्तान और एक-एक श्रीलंका और जिम्बाब्वे के खिलाफ बनाया। 

विराट कोहली (5 शतक): इंग्लैंड के खिलाफ पुणे में 122 रन की पारी खेलकर इस लिस्ट में विराट कोहली ने अजरुद्दीन को पीछे छोड़ दिया। अजहर 174 वन डे मैचों में वह कमाल नहीं कर पाए जो कोहली ने कप्तान के तौर पर सिर्फ 18 वन डे मैचों में कर दिया।   दूसरे वनडे से भारतीय टीम से बाहर हुआ दिग्गज बल्लेबाज, अमित मिश्रा की वापसी संभव

वन डे टीम के कप्तान के तौर पर कोहली का सर्वोच्च स्कोर 139 रन है जो उन्होंने साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ रांची में बनाया था। अब जब वह टीम इंडिया के नियमित कप्तान बन गए तो वह इस लिस्ट के बाकी दिग्गजों को भी पछाड़ देंगे। कप्तान के तौर पर कोहली की औसत 75 है, जबिक बिना इस जिम्मेदारी के उनकी औसत 53 की है। 

आगे क्लिक करके देखें सचिन से भी आगे हैं माही►

 


महेंद्र सिंह धोनी ( 6 शतक): करीब एक दशक तक टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने करियर की शुरुआत में कई बेहतरीन पारियां खेली। लेकिन तीनों फॉर्मेट की कप्तानी का भार आने के बाद उनके प्रदर्शन पर थोड़ा असर पड़ा। कप्तान के तौर पर जिम्मेदारी निभाने के लिए वह निचले क्रम में बल्लेबाजी करने आए। धोनी ने 199 वन डे मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की और इस दौरान उन्होंने 6 शतक बनाए। कप्तान के तौर पर उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 139 रन है जो उम्होंने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था। 

सचिन तेंदुलकर (6 शतक): भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर कप्तान रहते हुए अपने खेल का पूरी तरह आनंद नहीं उठा पाए। हालांकि इस जिम्मेदारी से उनके प्रदर्शन पर कोई बुरा असर नहीं पड़ा था। तेंदुलकर ने 73 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की थी जिसमें उन्होंने 6 शतक बनाए। 

1996 से 2000 तक टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले सचिन ने इस दौरान 2454 रन बनाए। कप्तान के तौर पर उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 186 रन था।  4 साल बाद उन्होंने कप्तानी युवा सौरव गांगुली को कप्तानी सौंपी। साल 1989 से 2012 तक अपने वन डे करियर में सचिन ने 49 शतक बनाए।   दूसरे वनडे से भारतीय टीम से बाहर हुआ दिग्गज बल्लेबाज, अमित मिश्रा की वापसी संभव

सौरव गांगुली (11 शतक): भारतीय क्रिकेट को बदलकर रख देने वाले सौरव गांगुली इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। कप्तान के तौर पर गांगुली ने टॉप और मिडिल ऑर्डर में बेहतरीन बल्लेबाजी की।  सौरव गांगुली ने 147 वन डे मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की और इस दौरान उन्होंने 11 शतक बनाए। जबकि उन्होंने अपने पूरे वन डे करियर में कुल 22 शतक जड़े। कप्तान के तौर पर उनका सर्वोच्च वन डे स्कोर 144 रन था, जो उन्होंने दिसंबर 2000 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अहमदबाद में बनाया था। 

Advertisement

TAGS
Advertisement