OMG: कोहली, धोनी, सौरव नहीं, सचिन की नजर में ये दिग्गज है सबसे बेहतरीन कप्तान
17 फरवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE) क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन को बेहतरीन कप्तान के खिताब से नवाजा है। सचिन ने कहा कि अपने करियर के दौरान विरोधी टीमों में सबसे शानदार कप्तान नासिर
17 फरवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE) क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन को बेहतरीन कप्तान के खिताब से नवाजा है। सचिन ने कहा कि अपने करियर के दौरान विरोधी टीमों में सबसे शानदार कप्तान नासिर हुसैन थे। नासिर हुसैन के बारे मे सचिन क कहना है कि वह एक शानदार रणनातिकार रहे हैं। चाहे कुछ रणनीति भले ही उनकी नाकारात्मक रही लेकिन अपने क्रिकेट के बारे में उनकी सोच काबिलेतारीफ थी।
इसके अलावा नासुर हुसैन की कप्तानी के बारे में कहा कि वो हमेशा बल्लेबाज को गलती करने के लिए प्रेरित करते थे। बल्लेबाज जब किसी दिशा में अच्छे शॉट खेलकर रन बनाता तो नासिर उसी जगह फील्डर को रखकर बल्लेबाज को गलती करने के लिए मजबूर करते थे। गौरतलब है कि नासिर हुसैन ने अपने करियर में कुल 96 टेस्ट और 88 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान नासिर ने टेस्ट क्रिकेट में 5764 और 2332 रन बनाए। यह दिग्गज बना किंग्स इलेवन पंजाब का कोच
Trending
इसके अलावा सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क के बारे में कहा कि माइकल क्लार्क ऑस्ट्रेलिया के सबसे बेहतरीन कप्तान थे। भले ही स्टीव वॉ और रिकी पोटिंग ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के काफी दूर ले गए लेकिन उनके दौर में ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास बेहतरीन खिलाड़ी थे जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम खुद एक शक्तिशाली टीम थी । एलन बॉर्डर के बारे में अपनी ऑटोबायोग्राफी में सचिन ने लिखा है जिस वक्त बॉर्डर कप्तान थे वो बेहद ही छोटे थे ऐसे में उनके बारे में कुछ कह नहीं सकता।
इसके अलावा सचिन तेंदुलकर ने साउथ अफ्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ के बारे में कहा कि केवल 22 साल की उम्र में कप्तानी का बोझ लेना वो असाधारण था। ग्रीम स्मिथ की कप्तानी भी सबसे आगे और अलग थी। आशिष नेहरा की हुई टीम में वापसी
अपनी ऑटोबायोग्राफी " प्लइंग इट माई वे” में सचिन ने इन सभी बातों का खुलासा किया है।