VIDEO: टेस्ट करियर में पहला विकेट लेने के बाद कुलदीप यादव हुए इमोशनल, खुलेआम रोने लगे
25 मार्च, धर्मशाला (CRICKETNMORE)। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन लंच तक के खेल तक ऑस्ट्रेलिया की टीम ने कमाल का खेल दिखाया था और लंच तक 1 विकेट पर 131 रन बना लिए थे। VIDEO:
25 मार्च, धर्मशाला (CRICKETNMORE)। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन लंच तक के खेल तक ऑस्ट्रेलिया की टीम ने कमाल का खेल दिखाया था और लंच तक 1 विकेट पर 131 रन बना लिए थे। VIDEO: धर्मशाला टेस्ट से बाहर विराट कोहली कर रहे हैं ये काम, फैन्स हुए हैरान
लंच के बाद टीम में शामिल किए गए चायनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने अपनी शानदार गेंद से डेविड वॉर्नर को पवेलियन भेज दिया। डेविड वॉर्नर का शानदार कैच स्लिप में रहाणे ने लपक कर कुलदीप यादव को टेस्ट करियर की पहली विकेट दिलाने में अहम भूमिका निभाई। वॉर्नर 56 रन बनाकर आउट हुए। IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे
Trending
इसके साथ – साथ शॉन मार्श भी केवल 4 रन बनाकर उमेश यादव का शिकार बन गए हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने ये खबर लिखे जाने तक 3 विकेट पर 153 रन बना लिए हैं। लाइव स्कोर
आगे देखें जब डेविड वॉर्नर का विकेट लेने के बाद रोने लगे कुलदीप यादव..VIDEO
कुलदीप यादव ने अपने टेस्ट करियर का पहला विकेट चटकाया। विकेट मिलने की खुशी में जब कुलदीप अपने कप्तान रहाणे से गले मिल रहे थे तो थोड़े इमोशनल नजर आए। ऐसा प्रतित हो रहा था कि डेब्यू विकेट लेने के क्रम में आंखों में हल्की आंसू आ गई हो।
सभी खिलाड़ियों ने कुलदीप यादव को वॉर्नर का विकेट लेने के ले बधाई दी। कुलदीप यादव भारत के पहले चायनामैन गेंदबाज हुए जिसने टेस्ट क्रिकेट में वॉर्नर को पवेलियन की राह दिखाई। कुलदीप यादव ने अबतक अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 22 मैच में 81 विकेट चटकाए हैं।
An emotional moment for @imkuldeep18 as he gets his first Test wicket #INDvAUS pic.twitter.com/jeizXiR8OW
— BCCI (@BCCI) March 25, 2017