Yashasvi Jaiswal Record: विशाखापत्तनम में खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे में भारत ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। इस अहम मुकाबले में भारत के युवा स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शतकीय पारी खेलकर अपना पहला वनडे शतक ठोका और इसके साथ ही उनका नाम विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, सुरेश रैना और शुभमन गिल जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के साथ शामिल हो गया है।
शनिवार (6 दिसंबर) को विशाखापट्टनम में खेले गए तीसरे वनडे में यशस्वी जायसवाल ने आखिरकार दिखा दिया कि क्यों उन्हें भारतीय क्रिकेट का भविष्य माना जा रहा था। सीरीज के शुरुआती दो मैचों में फ्लॉप रहने के बाद इस मैच में उन्होंने शानदार वापसी की और 12 चौके और 2 छक्कों की सहायता से नाबाद 116 रन बनाकर अपना पहला वनडे शतक पूरा किया।
यशस्वी काफी समय से वनडे सेटअप में जगह बनाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन रोहित शर्मा और शुभमन गिल की मजबूत ओपनिंग जोड़ी के चलते उन्हें मौका नहीं मिल पा रहा था। हालांकि इस सीरीज में शुभमन गिल की चोट के बाद उन्हें मौका मिला और आखिरकार तीसरे मैच में उन्होंने उस मौके को पूरी तरह भुना लिया।