आईपीएल-9 में राइजिंग पुणे सुपरजॉइंट्स की टीम के लिए 7 मैचों में 7 विकेट लेकर हीरो बने अशोक डिंडा के बारे में बहुत कम लोग जानते होंगे कि उनकी वाइफ श्रेयसी रुद्र भी स्पोर्ट्स लवर हैं। अशोक की वाइफ स्पोर्ट्स की इतनी बड़ी फैन है कि आईपीएल मैच देखने सीधे स्टेडियम पहुंच जाती है। Photos: क्लिक करें और देखें अशोक डिंडा की हॉट वाइफ
श्रेयसी के अलावा उनकी पूरी फैमली स्पोर्ट्स लवर है। श्रेयसी की दादी तो टीम इंडिया का एक भी मैच मिस नहीं करती। श्रेयसी पेशे से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। श्रेयसी पहली बार अशोक से उनके दोस्त के घर पर मिली थी। दूसरी मुलाकात एक पार्टी में हुई और तब तक दोनों अच्छे दोस्त बन चुके थे। Photos: जब हॉट दीपिका पादुकोण के साथ युवराज सिंह ने किया रैंप वॉक
अशोक और श्रेयसी की प्रेमकहानी में सबसे खास बात ये रही कि तीसरी मुलाकात तक दोनों ने फोन नंबर एक्सचेंज नहीं किया था। तीसरी मुलाकात के बाद से ही दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे थे। अशोक ने अपने दोस्त की मदद से श्रेयसी से मोबाइल नंबर मांगा था। Photos: मिलिए क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ से, आपका दिल मचल जाएगा