14 फरवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज एडम वोग्स ने मंगलवार (14 फरवरी) को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। 37 वर्षीय वोग्स ने कहा की श्रीलंका के खिलाफ बुधवार को केनबरा में होने वाला प्रैक्टिस मैच किसी इंटरनेशनल टीम के खिलाफ उनका आखिरी मुकाबला होगा। वह इस मुकाबले में प्राइम मिनिस्टर इलेवन की कप्तानी करेंगे।
एडम वोग्स ने कहा कि मैं इस मैच को लेकर काफी उत्सुक हूं। ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ पिछले कुछ साल बेहद शानदार और यादगार रहे। मैंने ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ बिताया हर एक पल एन्जॉय किया है।
वोग्स ने 35 साल की उम्र में साल 2015 में अपने टेस्ट करियर की शुरूआत की थी। इसके बाद उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और अपने पहले 15 टेस्ट मैचों में 95.50 की औसत से रन बनाए। हालांकि श्रीलंका दौरे पर और उसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद उनकी औसत गिरकर 61.87 ही रह गई।