OMG: इस युवा पाकिस्तानी बल्लेबाज ने किया हैरान, बनाया ऐसा रिकॉर्ड जो अब कोई नही ()
5 अक्टूबर, (CRICKETNMORE)। अबु धाबी में खेले जा रहे पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे वनडे में पाकिस्तान के बल्लेबाडज बाबर आजम ने कमाल करते हुए वनडे का सबसे हैरत भरा रिकॉर्ड बना दिया।
SALUTE: बेटी थी आईसीयू में भर्ती फिर भी अपने देश के लिए खेलता रहा भारत का यह दिग्गज
बाबर आजम ने वेस्टइंडीज गेंदबाजों की जमाकर धूनाई की और शतक 117 रन जमाए। वनडे करियर में बाबर आजम का यह तीसरा शतक लगातार 3 वनडे मैच खेलकर जमाए है। वनडे क्रिकेट में 3 वनडे मैचों की सीरीज में लगातार 3 शतक जमाने वाले आजम दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ऐसा कारनामा साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज डी कॉक ने किया है। ब्रेकिंग: अगर ऐसा हुआ तो, इरफान पठान की होगी वनडे टीम में वापसी
इसके अलावा वनडे क्रिकेट में लगातार 3 शतक जमाने में सबसे कम दिन लेने के मामले में बाबर दूसरे बल्लेबाज बन गए है। आजम ने 6 दिनों के अंदर वनडे क्रिकेट में 3 लगातार शतक जमाए हैं। आजम से कम दिन पाकिस्तान के ही सईद अनवर ने लिए हैं। अनवर ने 4 दिनों के अदर ही 3 वनडे मैचों में 3 शतक जमाए थे।
क्विंटन डि कॉक ने रचा वनडे में हैरतअंगेज रिकॉर्ड, कोहली और डीविलियर्स के रिकॉर्ड को तोड़ा
रिद्धिमान साहा का ईडन गॉर्डन में अचूक रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने.
बाबर आजम वनडे क्रिकेट के आंठवे बल्लेबाज ओवलऑल बन गए हैं जिन्होंने 3 वनडे मैचों में लगातार 3 शतक ठोकने में कामयाब हुए हैं।