BREAKING: अफगानिस्तान के खिलाफ जीत के साथ ही बांग्लादेश ने रचा ये ऐतिहासिक रिकॉर्ड
1 अक्टूबर, मीरपुर (CRICKETNMORE)। मीरपुर में खेले गए तीसरे वनडे में बांग्लादेश की टीम ने अफगानिस्तान की टीम को 141 रनों से हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया। इसके साथ ही वनडे क्रिकेट में बांग्लादेश की टीम ने
1 अक्टूबर, मीरपुर (CRICKETNMORE)। मीरपुर में खेले गए तीसरे वनडे में बांग्लादेश की टीम ने अफगानिस्तान की टीम को 141 रनों से हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया। इसके साथ ही वनडे क्रिकेट में बांग्लादेश की टीम ने अपने 100 वनडे मैच जीतने का कारनामा कर दिखाया और साथ ही ये रिकॉर्ड बनाने वाली वो 10वीं टीम है।
गंभीर ने कोहली के लिए ऐसा कर पेश की दोस्ती की नई मिसाल, जरूर जानें
इसके अलावा बांग्लादेश की टीम ने लगातार 6 दफा वनडे सीरीज जीतने का अनोखा रिकॉर्ड बना दिया है। आपको बता दें कि बांग्लादेश की पिछले 6 वनडे में सीरीज जीत इस प्रकार हैं..
Trending
जीत 5-0 बनाम जिम्बाब्वे
जीत 3-0 बनाम पाकिस्तान
जीत 2-1बनाम भारत
जीत 2-1 बनाम साउथ अफ्रीका
जीत 3-0 बनाम जिम्बाब्वे
जीत 2-1 बनाम अफगानिस्तान
OMG: सौरव गांगुली ने खोला सचिन के बारे में यह गजब का राज, जो आजतक एक राज था..
इससे पहले बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने तमीम इकबाल के शानदार शतक 118 और सब्बीर रहमान के 65 रन की बदौलत बांग्लादेश ने 8 विकेट पर 279 रन बनाए।
कोलकाता टेस्ट में टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर,फैंस की दुआओं की जरूरत
इसके अलावा मुशफ़िकुर रहीम 32 और शाकिब अल हसन ने 17 रन बनाए। अफगानिस्तान की तरफ से गेंदबाजी में मोहम्मद नबी, मीरवाइज़ अशरफ और रशीद खान को 2 - 2 विकेट मिला।
280 रन का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम केवल 138 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जिसके कारण बांग्लादेश की टीम ने यह मैच 141 रन से जीत ली। अफगानिस्तान के तरफ से बल्लेबाजी में केवल नवरोज़ मंगल 38, रहमत शाह 36 और नजीबुल्लाह वने 26 रन का योगदान दिया।
बुरी खबर: वर्ल्ड कप में अब नहीं होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला!
बांग्लादेश की तरफ से गेंदबाजी में मोशर्रफ होसैन ने 3 विकेट चटकाए और साथ ही तस्कीन अहमद ने 2 और मशरफे मोर्तज़ा, शफ़िउल इस्लाम एवं मोसद्देक होसैन ने 1-1 विकेट लिया।
मैन ऑफ द मैच: तमीम इकबाल