3 मार्च, बेंगलुरु (CRICKETNMORE)। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के हाथों पुणे में मिली 333 रन की करारी शिकस्त ने टीम को यह समझनें का मौका दिया कि वह कहां कमी छोड़ रहे हैं और किन चीजों पर काम करने की जरूरत है। दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम की घोषणा, 2 अहम खिलाड़ी को किया गया बाहर..
कप्तान कोहली ने बेंगलौर टेस्ट की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने ये बात कही। करारी हार पर बात करते हुए कोहली ने कहा “ जाहिर है कि आप भूलना चाहेंगे जब कोई रिजल्ट आपकी तरफ ना जाए, लेकिन बहुत जरूरू होता है वो आपको दिल पर लगे वो हार। वो बहुत जरूरी होता है। ये बहुत जरूरी होता है कि आप उससे सीखें।
अगर आप उसे नजरअंदाज करेंगे तो आप कभी सुधार नहीं कर पाएंगे। मेरा मानना है कि बहतु जरूरी होता है हम स्वीकार करें कि हम जो टेस्ट मैच हारे वह अपने इरदों में कमी के कारण हारे हैं और दूसरी टीम ने हमसे अच्छा क्रिकेट खेला। बेंगलुरु टेस्ट से पहले रोहित शर्मा जुड़े टीम इंडिया के साथ: BREAKING