डेविड हसी बल्लेबाज ने लिया क्रिकेट से संन्यास ()
25 जनवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व बल्लेबाज डेविड हसी ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। हसी इंटरनेशनल क्रिकेट को काफी पहले अलविदा कह चुके थे , लेकिन वह ऑस्ट्रेलिया की टी-20 लीग बिग बैश में खेल रहे थे। अब उन्होंने बिग बैश लीग से भी संन्यास ले लिया है।
हसी बीबीएल की टीम मेलबर्न स्टार्स के कप्तान थे और 24 जनवरी को पर्थ स्कोचर्स के हाथों सेमीफाइनल में मिली करारी हार के बाद उन्होंने इस खेल को अलविदा कहने का फैसला लिया। डेविड हसी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।