ऑस्ट्रेलिया के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने लिया क्रिकेट से संन्यास
25 जनवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व बल्लेबाज डेविड हसी ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। हसी इंटरनेशनल क्रिकेट को काफी पहले अलविदा कह चुके थे , लेकिन वह ऑस्ट्रेलिया की टी-20 लीग बिग बैश में खेल रहे
25 जनवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व बल्लेबाज डेविड हसी ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। हसी इंटरनेशनल क्रिकेट को काफी पहले अलविदा कह चुके थे , लेकिन वह ऑस्ट्रेलिया की टी-20 लीग बिग बैश में खेल रहे थे। अब उन्होंने बिग बैश लीग से भी संन्यास ले लिया है।
हसी बीबीएल की टीम मेलबर्न स्टार्स के कप्तान थे और 24 जनवरी को पर्थ स्कोचर्स के हाथों सेमीफाइनल में मिली करारी हार के बाद उन्होंने इस खेल को अलविदा कहने का फैसला लिया। डेविड हसी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
Trending
हसी ने ट्विटर पर संन्यास की घोषणा करते हुए लिखा “”हाँ ! यह बिलकुल सही समय हैं, अपने करियर को विराम देने का और युवा खिलाड़ियों का ज्यादा से ज्यादा मौका देने का. उम्मीद करता हूँ, कि युवा खिलाड़ी ताबड़तोड़ खेल दिखाएंगे।
Yes, the end.I simply can't do the things I want to do anymore & me playing is stopping younger players from achieving! Had a blast. #thanks https://t.co/F41wYwiTue
— David Hussey (@DavidHussey29) January 25, 2017
हसी 2011 में मेलबर्न स्टार्स की टीम मे शामिल हुए थे। मेलबर्न की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 48 मैचों में 26.71 की औसत से 855 रन बनाये। हसी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 69 वन डे मैचों में 1796 रन और टी-20 के 39 मैचों में 756 रन बनाए थे। खराब प्रदर्शन के बाद उन्होंने साल 2015 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।
ये भी पढ़ें: टूट सकता है धोनी और युवराज के 2019 वर्ल्ड कप में खेलने का सपना