पहले T20 मैच में इस टीम के साथ उतरेंगे विराट कोहली ()
भारत दौरे पर आई इंग्लैंड को टेस्ट और वन डे सीरीज में हराने के बाद नवनियुक्त कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम गुरुवार से शुरू हो रही तीन टी-20 मैचों की सीरीज में भी प्रतिद्वंद्वियों को दोयम साबित करने उतरेंगे। टी-20 सीरीज का पहला मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। यह इस मैदान पर यह पहला टी-20 मैच है।
वन डे सीरीज में खेलने वाले कई खिलाड़ी टी-20 सीरीज में नहीं हैं। चयनकर्ताओं ने टी-20 के लिए युवा खिलाड़ियों पर जोर दिया है। मैच की पूर्व संध्या पर कप्तान विराट कोहली ने भी कहा है कि वह टी-20 सीरीज में युवा खिलाड़ियों को मौका देंगे। आइए नजर डालते हैं पहले टी-20 में क्या हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन।
केएल राहुल









