स्टीव स्मिथ के आउट होते ही घटा ये रोचक घटना, टेस्ट क्रिकेट में ऐसा बार- बार नह ()
पुणे, 23 फरवरी । भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच के दौरान भारत के गेंदबाजों ने कमाल कर दिया है। ये खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम के 6 विकेट 195 रन पर गिर गए हैं। अपडेट्स
इस मैच में एक खास नजारा देखने को मिला जिसे क्रिकेट फैन्स कभी नहीं भूलना चाहेगें। यह एक ऐसा वाक्या है जो क्रिकेट के मैदान पर यदा – कदा ही घटित होता है।
हुआ ये कि कंगारु कप्तान स्टीव स्मिथ केवल 27 रन ही बनाकर आउट हुए। लेकिन स्टीव स्मिथ के आउट होने में एक महान घटना घटी। एक गेंद पर दो ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज आउट, रेनशां के पेट में गड़बड़ के बाद हुआ अजब वाकया