OMG: एक गेंद पर दो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज आउट, रेनशां के पेट में गड़बड़ के बाद हुआ अजब वाकया
23 फरवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडि खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले सत्र में एक अजीब वाकया देखने को मिला। जब उमेश यादव ने खतरनाक डेविड वॉर्नर को आउट किया तो
23 फरवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडि खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले सत्र में एक अजीब वाकया देखने को मिला। जब उमेश यादव ने खतरनाक डेविड वॉर्नर को आउट किया तो दूसरे छोर पर खड़े युवा सलामी बल्लेबाज मैट रेनशॉ भी उनके साथ पवेलियन लौटने लग गए।
दरअसल 80 गेंदों में 36 रन बनाकर खेल रहे रेनशॉ को अचानक पेट खराब होने के कारण मैदान छोड़ने पर मजबूर हो गए। अचानक पेट में गड़बड़ होने की वजह से रेनशॉ भी इसी योग पर मैदान से बाहर चले गए।
Trending
ये भी पढ़ें: डेविड वॉर्नर को आउट कर उमेश यादव ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
इस दौरान मैदान पर आए कप्तान स्टीव स्मिथ भी यह नहीं समझ पाए कि आखिर हुआ क्या है औऱ रेनशॉ वापस पवेलियन लौट रहे हैं। जिसके बाद इस युवा बल्लेबाज ने कप्तान औऱ मैदान में मौजूदा अंपायरों को अपनी परेशानी से रूबरू करवाया। इसके बाद उनकी शॉर्न मार्श कप्तान स्मिथ का साथ देने के लिए मैदान पर आए।
खबर लिखे जाने तक शॉन मार्श भी जयंत यादव की गेंद पर कोहली को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए लेकिन रेनशॉ मैदान पर नहीं उतरे। अब ये भी देखना होगा कि वह कब बल्लेबाजी करने उतरते हैं।
VIDEO: लंच से पहले हुआ ड्रामा, डेविड वॉर्नर आउट होने के बाद भी रहे नॉट आउट
इस वाकये के बाद सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर रेनशॉ को लेकर काफी मजाक उड़ाया गया।
गौरतलब है कि अहम टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम को वॉर्नर औऱ रेनशॉ की जोड़ी ने मिलकर सधी हुई शुरूआत दी और पहले विकेट के लिए 82 रन जोड़े।