डीविलियर्स ने किया सनसनीखेज खुलासा, इन खबरो से हुए परेशान
19 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। एबी डीविलियर्स अपनी आत्मकथा एबी: द ऑटोबायोग्राफी से कई खुलासे करते नजर आ रहे हैं। लेकिन अब एबी डीविलियर्स ने इन अफवाहों पर अपनी राय देते हुए बयान दिया है कि जिसमें एबी डिविलिर्स के
19 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। एबी डीविलियर्स अपनी आत्मकथा एबी: द ऑटोबायोग्राफी से कई खुलासे करते नजर आ रहे हैं। लेकिन अब एबी डीविलियर्स ने इन अफवाहों पर अपनी राय देते हुए बयान दिया है कि जिसमें एबी डिविलिर्स के बारे में कहा गया है कि क्रिकेट में करियर बनानें से पहले डिविलियर्स कई खेलो में महारत हासिल कर रखी थी और साथ ही तैराकी से लेकर एथलेटिक्स में कई रिकॉर्ड बनाए हैं।
जरुर पढ़ें- भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की वन-डे टीम का एलान, टीम में लौटा ये दमदार खिलाड़ी
Trending
इसके साथ – साथ डी विलियर्स टेनिस, फुटबॉल, रग्बी और गोल्फ के भी शानदार खिलाड़ी रहे हैं।
इन सब बातों को लेकर डीविलियर्स ने कहा है कि मीडिया में आई ये सभी खबर को बढ़ा- चढ़ा कर लिखा गया है। डीविलिर्स के अनुसार स्कूल के समय में वो एक साल तक हॉकी खेला करते थे और साथ ही वो स्कूल स्तर पर भी फुटबॉल में भी वो उतने शानदार खिलाड़ी नहीं थे कि उनका चयन राष्ट्रीय स्तर तक हो सके।
मैंने कभी भी रग्बी में अपने देश का प्रतिनिधित्व नहीं किया है। मैनें अपने लाइफ में सिर्फ एक बार बैडमिंटन का खेल खेला है और वो भी अपने साथी खिलाड़ी मार्क बाउचर के खिलाफ ।
इन सब बातों के अलावा डीविलियर्स ने कहा कि 15 साल की उम्र मैं गोल्फ खेला करता था। इसके साथ – साथ डीविलियर्स ने खुलासा किया कि गोल्फ मैं अच्छा खेलता था और अपने युवा अवस्था में औसत रग्बी का खिलाड़ी था। लेकिन मुझे क्रिकेट हमेशा से पसंद था।