डीविलियर्स ने किया सनसनीखेज खुलासा, इन खबरो से हुए परेशान ()
19 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। एबी डीविलियर्स अपनी आत्मकथा एबी: द ऑटोबायोग्राफी से कई खुलासे करते नजर आ रहे हैं। लेकिन अब एबी डीविलियर्स ने इन अफवाहों पर अपनी राय देते हुए बयान दिया है कि जिसमें एबी डिविलिर्स के बारे में कहा गया है कि क्रिकेट में करियर बनानें से पहले डिविलियर्स कई खेलो में महारत हासिल कर रखी थी और साथ ही तैराकी से लेकर एथलेटिक्स में कई रिकॉर्ड बनाए हैं।
जरुर पढ़ें- भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की वन-डे टीम का एलान, टीम में लौटा ये दमदार खिलाड़ी
इसके साथ – साथ डी विलियर्स टेनिस, फुटबॉल, रग्बी और गोल्फ के भी शानदार खिलाड़ी रहे हैं।