Advertisement

दोहरा शतक से चुकने के बाद मीडिया के सामने केएल राहुल हुए भावुक, कही दिल की बात

चेन्नई, 19 दिसम्बर| भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने रविवार को कहा कि चेपक की बल्लेबाजों के अनुकूल पिच पर बड़ा स्कोर करने का मौका चूकना नहीं चाहते थे। उल्लेखनीय है कि राहुल की 199 रनों की

Advertisement
दोहरा शतक से चुकने के मीडिया के सामने हुए भावुक, कही दिल की बात
दोहरा शतक से चुकने के मीडिया के सामने हुए भावुक, कही दिल की बात ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 19, 2016 • 12:51 AM

चेन्नई, 19 दिसम्बर| भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने रविवार को कहा कि चेपक की बल्लेबाजों के अनुकूल पिच पर बड़ा स्कोर करने का मौका चूकना नहीं चाहते थे। उल्लेखनीय है कि राहुल की 199 रनों की नायाब पारी की बदौलत भारतीय टीम ने चेपक स्टेडियम में चल रहे पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन चार विकेट खोकर 391 रन बना लिए हैं।
भारत अब इंग्लैंड की पहली पारी के स्कोर 477 रनों से सिर्फ 86 रन पीछे रह गया है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 19, 2016 • 12:51 AM

VIDEO: कोहली ने अपने साथी के एल राहुल के शतक का जश्न इस तरह से मनाकर दिया बेहतरीन कप्तान होने का सबूत

दिन का खेल खत्म होने के बाद राहुल ने कहा, "पिछले कुछ महीनों में मुझे ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला। टीम से बार-बार अंदर-बाहर होना आसान नहीं होता। बंबई में समय बिताना अच्छा रहा। जब मैं यहां आया तो पिच अच्छी दिख रही थी और मैं इस पर बड़ा स्कोर बनाने का मौका गंवाना नहीं चाहता था।"

शनिवार को 30 रन बनाकर नाबाद लौटे राहुल ने रविवार को दो सत्रों से अधिक समय क्रीज पर गुजारा। इस दौरान उन्होंने 311 गेंदों का सामना किया, जिस पर उन्होंने 16 चौके और तीन छक्के भी लगाए।

VIDEO: कोहली को स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपनी इस भयानक जाल में फंसा कर किया आउट..

राहुल हालांकि दुर्भाग्यशाली रहे और मात्र एक रन से दोहरा शतक लगाने से चूक गए। पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन के बाद राहुल 199 के स्कोर पर आउट होने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के नौवें बल्लेबाज बने।

VIDEO: जो रूट और केएल राहुल आपस में भिड़े, लाइव मैच में जो रूट ने राहुल पर किया हमला

राहुल ने कहा, "मैं न्यूजीलैंड के खिलाफ पूरी श्रृंखला में नहीं खेल सका। मेरे खयाल से मैं उस समय अच्छी फॉर्म में था। मैं वापस घर गया और अपनी फिटनेस पर मेहनत की। रणजी ट्रॉफी में एक मैच खेला और लय हासिल करने में यह काफी मददगार रहा। मैं खुद को बर्बाद कर रहा था..वानखेड़े स्टेडियम में हुए तीसरे टेस्ट मैच में मैंने रन बनाने का मौका गंवा दिया, जबकि पिच अच्छी थी।" राहुल करियर का पहला दोहरा शतक लगाने की कुछ ज्यादा ही जल्दी में थे। चौका लगाने के बाद उन्होंने आदिल राशिद के ऑफ स्टंप से काफी बाहर जाती गेंद को कवर प्वाइंट पर आसान कैच उठा बैठे।

खुलासा: अनुष्का शर्मा के इस अंदाज पर मोहित हो गए थे कोहली, और फिर हो गया प्यार

शॉट खेलने के तुरंत बाद राहुल सिर थामकर बैठ गए और बेहद निराश नजर आए। उन्होंने कहा, "मेरे लिए यह शतक सबसे अहम है। अब समझ में आता है, जब कोच आपसे कहता है कि हर एक रन महत्वपूर्ण होता है। मुझे अब हमेशा इसे ध्यान में रखना होगा। मैं बेहद खराब शॉट खेला और 199 पर आउट हो गया।"

केएल राहुल ने कर ली महान अजहररूद्दीन की बराबरी तो ऐसा करने वाले 9वें बल्लेबाज बने

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement