Advertisement

भारत के खिलाफ पहले 2 टेस्ट से बाहर हुए श्रीलंका के कप्तान दिनेश चांदीमल, जानें वजह

21 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE) भारत के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले मेजबान श्रीलंका को बड़ा झटका लगा है। श्रीलंका टीम के नए कप्तान दिनेश चांदीमल गाले में खेले जानें वाले सीरीज के पहले टेस्ट मैच से बाहर

Advertisement
दिनेश चांदीमल
दिनेश चांदीमल ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 21, 2017 • 12:54 PM

21 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE) भारत के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले मेजबान श्रीलंका को बड़ा झटका लगा है। श्रीलंका टीम के नए कप्तान दिनेश चांदीमल गाले में खेले जानें वाले सीरीज के पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। चांदीमल को निमोनिया हो गया है जिसके बाद शुक्रवार (21 जुलाई) को उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। श्रीलंका क्रिकेट टीम के मैनेजर असनका गुरुसिंहा से इस बारे में जानकारी दी। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 21, 2017 • 12:54 PM

चांदीमल कोलंबो में खेले जानें वाले दूसरे टेस्ट मैच से भी बाहर हो सकते हैं। क्योंकि डॉक्टर्स पहले टेस्ट मैच खत्म होने के बाद उनकी सेहत की जांच कर के ही उनके खेलने को लेकर कोई सलाह देंगे। 

Trending

चांदीमल की गैरमौजूदगी में उपुथ थरंगा टेस्ट टीम की कप्तानी संभाल सकते हैं। थरंगा को भी हाल ही में वन डे इंटरनेशनल और टी20 इंटरनेशनल टीम का कप्तान बनाया गया है। 

बता दें कि हाल ही में चांदीमल की कप्तानी में श्रीलंका ने जिम्बाब्वे के खिलाफ रिकॉर्ड जीत हासिल की है। एंजेलो मैथ्यूज द्वारा के इस्तीफे के बाद उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। 

चांदीमल अब तक खेले गए 17 टेस्ट मैचों में 2610 रन और 128 वन डे इंटरनेशनल मैचों में 3211 रन बना चुके हैं। 2015 में श्रीलंका दौरे पर आई भारतीय टीम के खिलाफ उन्होंने पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में नाबाद 162 रन की पारी खेली थी। उनकी इस पारी की बदौलत श्रीलंका ने वो मुकाबला 63 रन से जीत लिया था। 

भारत और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच 26 जुलाई से गाले में खेला जाएगा, इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच कोलंबो में होगा। तीसरा टेस्ट पल्लेकेले मे होगा और उसके बाद पांच मैचों की वन डे सीरीज और एकमात्र टी20 इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा।

श्रीलंका टेस्ट सीरीज से ठीक पहले टीम इंडिया के लिए बहुत बुरी खबर

 

Advertisement

TAGS
Advertisement