दिनेश चांदीमल ()
21 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE) भारत के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले मेजबान श्रीलंका को बड़ा झटका लगा है। श्रीलंका टीम के नए कप्तान दिनेश चांदीमल गाले में खेले जानें वाले सीरीज के पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। चांदीमल को निमोनिया हो गया है जिसके बाद शुक्रवार (21 जुलाई) को उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। श्रीलंका क्रिकेट टीम के मैनेजर असनका गुरुसिंहा से इस बारे में जानकारी दी।
चांदीमल कोलंबो में खेले जानें वाले दूसरे टेस्ट मैच से भी बाहर हो सकते हैं। क्योंकि डॉक्टर्स पहले टेस्ट मैच खत्म होने के बाद उनकी सेहत की जांच कर के ही उनके खेलने को लेकर कोई सलाह देंगे।
चांदीमल की गैरमौजूदगी में उपुथ थरंगा टेस्ट टीम की कप्तानी संभाल सकते हैं। थरंगा को भी हाल ही में वन डे इंटरनेशनल और टी20 इंटरनेशनल टीम का कप्तान बनाया गया है।