बुरी खबर: वर्ल्ड कप में अब नहीं होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला!
1 अक्टूबर,नई दिल्ली(CRICKETNMORE): भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट के महामुकबले के दीवानें फैंस के बुरी खबर आई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई ) के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) से मांग की है कि भविष्य
1 अक्टूबर,नई दिल्ली(CRICKETNMORE): भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट के महामुकबले के दीवानें फैंस के बुरी खबर आई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई ) के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) से मांग की है कि भविष्य में होने वाले किसी बड़े टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान को एक ग्रुप में ना रखा जाए।
एम.एस.धोनी पर बनी फिल्म ने कमाई के मामले में बनाए नए रिकॉर्ड
बीसीसीआई चीफ अनुराग ठाकुर ने कहा, "सरकार ने पाकिस्तान को अलग-थलग करने की नई रणनीति अपनाई है। देश की जनता की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए हमनें आईसीसी से मांग की है कि वह भविष्य में होने वाले किसी बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान को एक ग्रुप में ना रखे।
Trending
PHOTOS: नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी राबिया सिद्धू है बेहद खूबसूरत, जरुर देखे फोटो
उन्होंने कहा अगर दोनों टीमें नॉकआउट मुकाबले में आमने-सामने होती हैं तो यह अलग तरह की स्थिति होगी, जिससे बचा नहीं जा सकता।" गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच साल 2012 के बाद से कोई द्वविपक्षीय सीरीज नहीं खेली है। उसके बाद से अब तक इन दोनों देशों के बीच आईसीसी इवेंट्स में 14 बार एक दूसरे के खिलाफ खेली है। 2016 वर्ल्ड टी-20 में कोलकाता के ईडन गार्डंस में भारत-पाकिस्तान के बीच आखिरी मुकाबला खेला गया था।
क्विंटन डि कॉक ने रचा वनडे में हैरतअंगेज रिकॉर्ड, कोहली और डीविलियर्स के रिकॉर्ड को तोड़ा
अगले साल में इंग्लैंड की मेजबानी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी भारत-पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है।