नागपुर, 29 जनवरी | इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में रविवार को भारत के साथ खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। विराट कोहली की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट और एकदिवसीय श्रृंखला जीतने के बाद भारतीय टीम की नजर इस मैच में जीत हासिल कर वापसी करने पर होगी। लाइव स्कोर
वर्तमान में इंग्लैंड तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे है। उसने कानपुर में खेले गए पहले टी-20 मैच में मेजबान टीम को सात विकेट से हराया था। भारत के स्टार खिलाड़ी के पिता का निधन, टीम इंडिया को छोड़कर पहुंचे घर
इंग्लैंड की टीम में एक बदलाव हुआ है। लियाम प्लंकेट के स्थान पर टीम में लियाम डॉसन को शामिल किया गया है। भारतीय टीम में भी एक बदलाव किया गया है। परवेज रसूल के स्थान पर अमित मिश्रा मैदान पर उतरेंगे, वहीं ऋषभ पंत को अपने पर्दापण मैच के लिए इंतजार करना होगा। आगे क्लिक करके जानें किस बड़े खिलाड़ी की हुई टीम में वापसी⇔
दूसरे टी- 20 के लिए दोनों टीम इस प्रकार हैं..