OMG: बांग्लादेश के खिलाफ इंग्लैंड टीम में शामिल हुआ 38 साल का ये खिलाड़ी
16 सितंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को बांग्लादेश दौरे के लिए अपनी टेस्ट और वन डे टीम का एलान कर दिया है। सिलेक्टर्स ने 38 वर्षीय ऑफ स्पिनर गैरेथ बैटी को 17 सदस्यीय इस टीम
16 सितंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को बांग्लादेश दौरे के लिए अपनी टेस्ट और वन डे टीम का एलान कर दिया है। सिलेक्टर्स ने 38 वर्षीय ऑफ स्पिनर गैरेथ बैटी को 17 सदस्यीय इस टीम में शामिल कर सबको चौंका दिया। PHOTOS: मिलिए ललित मोदी की बेटी आलिया से, लाइफस्टाइल देखकर हो जाएंगे दंग
इसके अलावा लंकाशायर के 19 वर्षीय खिलाड़ी हसीब हमीद को टेस्ट टीम का बुलावा मिला है। टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया में वापसी कर रहा है यह दिग्गज">BREAKING: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया में वापसी कर रहा है यह दिग्गज
Trending
गैरेथ बैटी 11 साल बाद इंग्लैंड की टेस्ट टीम में वापसी की है। उन्होंने इंग्लैंड के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2005 में बांग्लादेश के खिलाफ चेस्टर ली स्ट्रीट में खेला था।
मौजूदा काउंटी चैंपियन सत्र में बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत उन्होंने सिलेक्टर्स को उन्हें टीम में शामिल करने के लिए मजबूर कर दिया है। इस सत्र में उन्होंने 31.21 की औसत से शानदार 41 विकेट लिए हैं। दो दशक तक क्रिकेट में धमाल मचाने वाले अफरीदी ने दिया रिटायरमेंट का हिन्ट
बैटी वही गेंदबाज हैं जिनकी गेंद पर चौका जड़कर ब्रायन लारा ने टेस्ट क्रिकेट में एतेहासिक 400 रन बनाए थे। सुरक्षा कारणों के चलते बांग्लादेश दौरे से नाम वापस लेने वाले सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्क की जगह युवा हसीब हमीद को मौका दिया गया है। जिन्होंने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है। इसके अलावा सिलेक्टर्स ने टीम के प्रमुख बल्लेबाज जो रूट को वन डे सीरीज से आराम दिया है। अनसंग हीरो: भारत के इस गेंदबाज के अनोखे रिकॉर्ड को आजतक कोई दूसरा भारतीय गेंदबाज नहीं तोड़ पाया
वहीं इंग्लैंड दौरे से नाम वापस लेने वाले नियमित कप्तान इयोन मॉर्गन की जगह जॉस बटलर को वन डे टीम की कप्तानी सौंपी गई है। वह पहली बार किसी सीरीज में इंग्लैंड टीम की कमान संभालेंगे। फाइटर युवराज सिंह की वापसी होगी इंटरनेशनल क्रिकेट में क्योंकि..
बांग्लादेश के लिए इंग्लैंड की टेस्ट टीम
एलिस्टर कुक (कप्तान), हसीब हमीद, जो रूट , गैरी बैलेंस , स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन, जोस बटलर , स्टीव फिन, मार्क लकड़ी , गैरेथ बैटी , जफर अंसारी, मोइन अली , बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो, क्रिस वोक्स , आदिल रशीद और बेन डकेट 5 ऐसे मौके जब धोनी साबित हुए फुस्स, नहीं जीता पाए भारत को
इंग्लैंड की वनडे टीम: जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली , जॉनी बेयरस्टो , जेक बॉल, सैम बिलिंग्स , लियाम डॉसन , बेन डकेट , लियाम प्लंकेट , आदिल रशीद , जेसन रॉय , बेन स्टोक्स , जेम्स विन्स , डेविड विले , क्रिस वोक्स, मार्क वुड