Just IN: गौतम गंभीर को न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में मिलेगी जगह, मिले संकेत
6 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंज के खिलाफ 8 अक्टूबर से इंदौर में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में गौतम गंभीर को खेलने का मौका मिलेगा । इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया के प्रैक्टिस सत्र के दौरान इस
6 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंज के खिलाफ 8 अक्टूबर से इंदौर में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में गौतम गंभीर को खेलने का मौका मिलेगा । इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया के प्रैक्टिस सत्र के दौरान इस बात के साफ संकेत मिले।
OMG: युवराज और गंभीर को मिला धोखा, इनके बदले टीम में शामिल हुआ धोनी का चहेता खिलाड़ी
गंभीर ने स्टेडियम में साथी खिलाड़ियों ने जमकर प्रैक्टिस की और टीम का प्रैक्टिस सत्र खत्म होने के बाद भी वह नेट्स पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दिए। उनकी कड़ी बल्लेबाजी प्रैक्टिस को देखकर साफ पता लग रहा था कि उन्हें तीसरे टेस्ट में मौका मिलने वाला है। गंभीर की बल्लेबाजी प्रैक्टिस की वीडियो बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की है।
कानपुर टेस्ट में युवा बल्लेबाज केएल राहुल के चोटिल होने के बाद गौतम गंभीर को भारतीय टीम में शामिल किया गया था।
Trending
BREAKING: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय वनडे टीम घोषित, इस दिग्गज खिलाड़ी की हई वापसी
हालांकि उन्हें कोलकाता टेस्ट मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। उनकी जगह शिखर धवन को मौका मिला जो अब बाएं हाथ में चोट के चलते तीन हफ्ते के लिए टीम से बाहर हो गए हैं। धवन की जगह करूण नायर को टीम में जगह दी गई है लेकिन प्लेइंग इलेवन के लिए गंभीर का दावेदारी ज्यादा मजबूत मानी जा रही है।
पाकिस्तान की ऐतिहासिक जीत में इस गेंदबाज ने रचा इतिहास, ऐसा सिर्फ वसीम अकरम ही कर पाए थे
टीम इंडिया के बल्लेबाज कोच संजय बांगर ने भी गंभीर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने के संकेत दिए हैं। प्रैक्टिस के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने गंभीर की जमकर तारीफ की।
क्विंटन डि कॉक ने रचा वनडे में हैरतअंगेज रिकॉर्ड, कोहली और डीविलियर्स के रिकॉर्ड को तोड़ा
बांगर ने कहा, गंभीर ने नेशनल टीम से बाहर रहने के बाद घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया। मुझे विश्वास है कि अगर उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिला तो वह शानदार प्रदर्शन करेंगे।
देखिए वीडियो
Meanwhile @GautamGambhir looking solid in the nets as he prepares for the final Test #TeamIndia @Paytm Test cricket pic.twitter.com/UhuOVQxxy8
— BCCI (@BCCI) October 6, 2016