Advertisement

BREAKING: हरभजन सिंह की टीम में हुई वापसी, क्रिकेट फैन्स खुश

19 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। रणजी ट्रॉफी में महान स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह की वापसी हो रही है। हरभजन सिंह को 21 से 24 नवंबर को होने वाले तमिलनाडू के खिलाफ मैच होने वाले रणजी मैच के लिए पंजाब की

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma November 19, 2016 • 17:53 PM
BREAKING: हरभजन सिंह की टीम में हुई वापसी, क्रिकेट फैन्स खुश
BREAKING: हरभजन सिंह की टीम में हुई वापसी, क्रिकेट फैन्स खुश ()
Advertisement

19 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। रणजी ट्रॉफी में महान स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह की वापसी हो रही है। हरभजन सिंह को 21 से 24 नवंबर को होने वाले तमिलनाडू के खिलाफ मैच होने वाले रणजी मैच के लिए पंजाब की टीम का कप्तान बनाया गया है। दूसरी पारी में भी कोहली ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने

हरभजन सिंह साल 2016 के रणजी सीजन में अपना पहला मैच खेलेंगे। गौरतलब है कि हरभजन सिंह अपनी पत्नी और बेटी के साथ लंदन में समय बिता रहे थे जिसके कारण हरभजन सिंह रणजी मैच नहीं खेल पा रहे थे. रणजी ट्रॉफी में वापसी करने से हरभजन सिंह को खुद को साबित करने का एक अच्छा मौका होगा। कोहली फिर भड़के , इस बार साहा के गलती पर दिखाया अपना गुस्सा

Trending


काफी दिन से हरभजन सिंह भारतीय टीम से बाहर हैं और कयास लगाए जा रहे हैं कि हरभजन सिंह को जल्द ही संन्यास ले लेना चाहिए। इस सीजन में पंजाब की टीम ने 5 मैच खेले हैं और 2 मैच जीते हैं। इसके अलावा 2 ड्रा मैच और 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। OMG: भारत के इस युवा बल्लेबाज ने तोड़ा रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को

पंजाब रणजी टीम: हरभजन सिंह (कप्तान), मनन वोहरा, जीवनजोत सिंह, उदय कौल, मनदीप सिंह, गुरकीरत सिंह मान, गीतांश खेड़ा, मयंक सिदाना, मनप्रीत सिंह ग्रेवाल, सिद्धार्थ कौल, राजविंदर सिंह, प्रगट सिंह, शरद लुंबा, कमल पस्सी और अनमोल मल्होत्रा.


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS