ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले हार्दिक पांड्या का ऐलान, ऐसा हुआ तो कमाल होगा..
मुंबई, 16 फरवरी | आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच से पहले इंडिया-ए के कप्तान हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने गुरुवार को कहा कि वह टेस्ट टीम में जगह बनाने के लिए कुछ नई रणनीतियों का इस्तेमाल करेंगे। इंडिया-ए
मुंबई, 16 फरवरी | आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच से पहले इंडिया-ए के कप्तान हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने गुरुवार को कहा कि वह टेस्ट टीम में जगह बनाने के लिए कुछ नई रणनीतियों का इस्तेमाल करेंगे। इंडिया-ए और आस्ट्रेलिया के बीच यह अभ्यास मैच शुक्रवार से यहां के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। पांड्या ने कहा कि वह टेस्ट क्रिकेट में अपने मौके का इंतजार कर रहे हैं। कप्तान विराट कोहली और मुख्य कोच अनिल कुंबले को जब लगेगा, तब वह उन्हें टीम में बुला लेंगे।
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत और पाकिस्तान की टीम होगी आमने- सामने..
पांड्या ने अभ्यास मैच से पहले संवाददाताओं से कहा, "मैं आस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला में पदार्पण करता हूं तो मुझे खुशी मिलेगी। जैसा मैंने कहा, मौका तभी मिलेगा जब मिलना होगा। यह सिर्फ प्रक्रिया पर निर्भर है और मैं इस समय वही कर रहा हूं।" उन्होंने कहा, "हर चीज सही समय पर आती है। कोहली और कुंबले को लगेगा कि मैं टेस्ट क्रिकेट के लिए तैयार हूं तो मैं टीम में आ जाऊंगा। टेस्ट क्रिकेट सीखने के लिए बेहद शानदार है। इसलिए मैं अपने खेल में कुछ नई चीजें सीख रहा हूं और खेल में सुधार भी कर रहा हूं।"
पांड्या ने कहा कि जब कोहली और कुंबले ने उनका तेज गेंदबाज हरफनमौला खिलाड़ी के तौर पर समर्थन किया तो इससे उन्हें काफी आत्मविश्वास मिला। उन्होंने कहा, "जब विराट भाई और अनिल सर जैसे लोग आपका समर्थन करते हैं तो इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ता है। मैं इन दोनों से काफी कुछ सीख रहा हूं।" पांड्या ने शुक्रवार से शुरू होने वाले मैच पर कहा कि यह युवा खिलाड़ियों के लिए चयनकर्ताओं की नजरों में आने के लिए बेहतरीन मौका है।
Trending
आईपीएल 2017 के लिए गुजरात लायंस की टीम ने इस महान भारतीय खिलाड़ी को बनाया टीम का कोच
उन्होंने कहा, "यह हम सभी के लिए अच्छा मौका है, खासकर मेरे लिए। मैं अच्छा प्रदर्शन कर टेस्ट टीम में जगह पा सकता हूं। यह अन्य युवा खिलाड़ियों के लिए भी बेहतरीन मौका है। उनकी कोशिश अपनी प्रतिभा को सभी के सामने जाहिर करने की होगी।" पांड्या ने कहा, "हम इसे अभ्यास मैच की तरह नहीं देख रहे हैं। यह हम सभी के लिए कुछ अच्छा कर दिखाने और चयनकर्ताओ की नजरों में आने का मौका है।"